
विंबलडन 2023: नोवाक जोकोविच ने फाइनल में बनाई जगह, सेमीफाइनल में सिनर को हराया
क्या है खबर?
सर्बिया के स्टार टेनिस खिलाड़ी नोवाक जोकोविच ने विंबलडन 2023 के फाइनल में अपनी जगह बना ली है। दूसरी वरीयता प्राप्त जोकोविच ने सेमीफाइनल मुकाबले में इटली के जैनिक सिनर को 6-3, 6-4, 7-6 (7-4) से हरा दिया।
टूर्नामेंट में 8वीं वरीयता प्राप्त सिनर दिग्गज जोकोविच की कठिन चुनौती को पार नहीं कर सके।
अब जोकोविच का फाइनल में सामना कार्लोस अलकराज और डेनियल मेदवेदेव के विजेता से होगा।
इस मुकाबले पर एक नजर डालते हैं।
फाइनल
9वीं बार विंबलडन के फाइनल में पहुंचे जोकोविच
ग्रैंड स्लैम फाइनल में जोकोविच का जीत-हार का रिकॉर्ड 23-11 है। उन्होंने इस साल क्रमशः ऑस्ट्रेलियन ओपन और फ्रेंच ओपन के फाइनल जीतकर अपना 22वां और 23वां खिताब हासिल किया था।
वह ग्रैंड स्लैम स्पर्धाओं में 35वीं बार फाइनल में पहुंचे हैं, जो पुरुष एकल टेनिस इतिहास में सर्वश्रेष्ठ हैं।
जोकोविच ने 9वीं बार विंबलडन के फाइनल में पहुंचने में सफलता हासिल की है। इस ग्रास कोर्ट प्रतियोगिता के फाइनल में उनका रिकॉर्ड 7-1 का है।
विंबलडन 2023
विंबलडन 2023 में शानदार रहा जोकोविच का प्रदर्शन
जोकोविच ने पहले दौर में अर्जेंटीना के पेड्रो कैचिन के खिलाफ 6-3, 6-3, 7-6 से जीत दर्ज की थी।
इसके बाद अगले 2 मैचों में उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के जॉर्डन थॉम्पसन और स्विजरलैंड के स्टैन वावरिंका के खिलाफ सीधे सेटों में जीत दर्ज की थी।
इसके बाद प्री क्वार्टर फाइनल में उन्होंने पोलैंड के ह्यूबर्ट हर्काज को 7-6, 7-6, 5-7, 6-4 से हराया था। क्वार्टर फाइनल में उन्होंने एंड्री रुबलेव के खिलाफ 4-6, 6-1, 6-4, 6-3 से जीत दर्ज की।
सिनर
विंबलडन 2023 में ऐसा रहा सिनर का सफर
इटली के सिनर ने अपने शुरुआती 2 मैचों में अर्जेंटीना के जुआन मैनुअल सेरुन्डोलो और डिएगो श्वार्टजमैन के खिलाफ सीधे सेटों में जीत दर्ज की थी।
तीसरे दौर में उन्होंने फ्रांस के क्वेंटिन हेलिस को 3-6, 6-2, 6-3, 6-4 से हराया था।
इसके बाद प्री क्वार्टर फाइनल में 8वीं वरीयता प्राप्त सिनर ने कोलंबिया के डैनियल इलाही गैलन को 7-6, 6-4, 6-3 से हराया था।
क्वार्टर फाइनल में उन्होंने रोमन सफीउलिन को 6-4, 3-6, 6-2, 6-2 से हराया था।
ग्रैंड स्लैम
ग्रैंड स्लैम स्पर्धाओं में जोकोविच का प्रदर्शन
सिनर के खिलाफ जीत दर्ज करके जोकोविच ने ग्रैंड स्लैम स्पर्धाओं में जीत-हार का रिकॉर्ड 354-47 तक पहुंचा दिया है।
विंबलडन में उन्होंने 92 मैच जीते हैं और 10 में हार झेली है। इसके अलावा ऑस्ट्रेलियन ओपन में 89-8, फ्रेंच ओपन में 92-16 और US ओपन में 81-13 के जीत-हार का रिकॉर्ड है।
वह ऑस्ट्रेलियन ओपन के 10, फ्रेंच ओपन के 3, विंबलडन के 7 और US ओपन के 3 खिताब जीत चुके हैं।
जोकोविच
अपने 8वें विंबलडन खिताब के कगार पर हैं जोकोविच
जोकोविच इस बार भी विंबलडन जीतने के प्रबल दावेदार हैं। उन्होंने पिछले 4 विंबलडन खिताब (2018-2022) जीते हैं। 2022 में उन्होंने विंबलडन में अपना 7वां खिताब जीता था।
यदि इस बार सर्बियाई दिग्गज यह खिताब जीतने में सफल होते हैं, तो वह रोजर फेडरर की बराबरी कर लेंगे, जिन्होंने ओपन एरा में 8 विंबलडन खिताब जीते थे।
बता दें कि फेडरर ने 2003-2007, 2009, 2012 और 2017 में विंबलडन खिताब जीते हैं।