LOADING...
स्पॉटिफाई पर यूजर शेयर कर सकेंगे गाने और पॉडकास्ट, मैसेज की भी मिली सुविधा 
स्पॉटिफाई ने मैसेजिंग फीचर पेश किया है (तस्वीर: अनस्प्लैश)

स्पॉटिफाई पर यूजर शेयर कर सकेंगे गाने और पॉडकास्ट, मैसेज की भी मिली सुविधा 

Aug 26, 2025
08:41 pm

क्या है खबर?

स्पॉटिफाई ने यूजर्स के लिए नया मैसेजिंग फीचर की पेशकश की है, चाहे उनके पास फ्री या प्रीमियम अकाउंट हो। जल्द ही वे ऐप के अंदर ही एक-दूसरे के साथ सीधे गाने और पॉडकास्ट शेयर कर सकेंगे। यूजर उन लोगों के साथ चैट कर पाएंगे, जिनके साथ उन्होंने पहले प्लेलिस्ट या कंटेंट शेयर किया है। इससे उन्हें दूसरे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर जाने की आवश्यकता नहीं होगी। यह फीचर भारत में कब उपलब्ध होगा, इसकी अभी कोई जानकारी नहीं है।

उपलब्धता 

कहां उपलब्ध होगा यह फीचर?

ऑनलाइन म्यूजिक स्ट्रीमिंग कंपनी सबसे पहले इस फीचर को चुनिंदा लैटिन और दक्षिण अमेरिकी देशों में 16 साल और उससे ज्यादा उम्र के यूजर्स के लिए शुरू करेगी। शुरुआत में यह iOS और एंड्रॉयड के लिए स्पॉटिफाई ऐप पर उपलब्ध होगा। कंपनी ने अभी तक यह खुलासा नहीं किया है कि क्या यह विंडोज, मैकओएस, प्लेस्टेशन 5 जैसे अन्य प्लेटफार्मों पर आएगा? माना जा रहा है लोकप्रियता बढ़ने के बाद कंपनी इस फीचर का विस्तार करेगी।

उपयोग 

कैसे उपयोग कर पाएंगे यह फीच?

इस फीचर में दोस्तों और परिवार के सदस्यों द्वारा भेजी गई सिफारिशों पर टेक्स्ट मैसेज और इमोजी के जरिए प्रतिक्रिया दे पाएंगे। डायरेक्ट मैसेज भेजने का विकल्प 'नाउ प्लेइंग व्यू' में दिखाई देगा, जहां से यूजर शेयर आइकन पर टैप करके उस व्यक्ति को चुनकर, जिसे सिफारिश भेजनी है 'सेंड' पर क्लिक कर सकते हैं। मैसेज एन्क्रिप्टेड (लेकिन एंड-टू-एंड नहीं) हैं और स्पॉटिफाई नीति उल्लंघनों के लिए चैट की निगरानी करेगा। किसी भी संदिग्ध चीज की रिपोर्ट कर सकते हैं।