
ग्रैंड स्लैम जीतने में जोकोविच ने की फेडरर-नडाल की बराबरी, तीनों के आंकड़ों पर एक नजर
क्या है खबर?
विश्व के नंबर एक खिलाड़ी नोवाक जोकोविच ने फाइनल में मैटियो बरेट्टिनी को हराकर अपना छठा विंबलडन खिताब जीता।
सर्बियाई दिग्गज का यह छठा विंबलडन खिताब था और उन्होंने ग्रैंड स्लैम के मामले में रोजर फेडरर और राफेल नडाल की बराबरी की।
इससे पहले फेडरर विंबलडन के क्वार्टर फाइनल में ह्यूबर्ट हर्काज से हार गए जबकि नडाल ने टूर्नामेंट में हिस्सा ही नहीं लिया था।
टेनिस के इन दिग्गज खिलाड़ियों के ग्रैंड स्लैम आंकड़ों की तुलना करते हैं।
जोकोविच
ग्रैंड स्लैम में जोकोविच का प्रदर्शन
छठा विंबलडन खिताब जीतकर, जोकोविच ने ग्रैंड स्लैम की अपनी संख्या को 20 तक पंहुचा दिया है।
जोकोविच के नाम सबसे ज्यादा ऑस्ट्रेलियन ओपन खिताब (9) जीतने का रिकॉर्ड है। उनके बाद फेडरर हैं, जिन्होंने छह ऑस्ट्रेलियन ओपन जीते हैं।
इस साल की शुरुआत में जोकोविच ने अपना दूसरा फ्रेंच ओपन जीता था।
इसके अलावा उनके नाम तीन यूएस ओपन खिताब भी हैं।
जोकोविच का ग्रैंड स्लैम में 317-45 का जीत-हार का रिकॉर्ड है।
उपलब्धि
सभी मेजर इवेंट में कम से कम 75 मैच जीत चुके हैं जोकोविच
जोकोविच ओपन एरा में ऑस्ट्रेलियन ओपन के फाइनल में अपराजित रहने वाले एकमात्र खिलाड़ी हैं।
ग्रैंड स्लैम फाइनल में उनका 9-0 का अजेय रिकॉर्ड है।
उन्होंने हाल ही में विंबलडन में अपनी 75वीं मैच जीत हासिल की थी। उन्होंने सभी चार ग्रैंड स्लैम ऑस्ट्रेलियन ओपन (82), फ्रेंच ओपन (81), विंबलडन (79), और यूएस ओपन (75) में 75 या अधिक मैच जीते हैं।
फेडरर
ग्रैंड स्लैम में ऐसा रहा है फेडरर का प्रदर्शन
स्विस दिग्गज फेडरर टेनिस इतिहास के सबसे सफल खिलाड़ियों में से एक हैं।
उन्हें ग्रास-कोर्ट का सबसे महान खिलाड़ी माना जाता है। फेडरर के पास सबसे अधिक विंबलडन पुरुष एकल खिताब (8) हैं।
उनके नाम छह ऑस्ट्रेलियन ओपन और पांच यूएस ओपन खिताब भी हैं।
वहीं फेडरर ने केवल एक बार फ्रेंच ओपन जीता है।
ग्रैंड स्लैम में उनका जीत-हार का रिकॉर्ड 369-60 का है।
ग्रैंड स्लैम
ग्रैंड स्लैम में फेडरर के नाम दर्ज हैं ये विशेष रिकॉर्ड
फेडरर ने हाल ही में विंबलडन में अपना 105वां मैच जीता, जो किसी ग्रैंड स्लैम में उनका सर्वाधिक जीत है।
फेडरर ने किसी एक ग्रैंड स्लैम में नडाल के सबसे अधिक मैच जीतने (105: फ्रेंच ओपन) के रिकॉर्ड की बराबरी की।
फेडरर दो अलग-अलग मेजर टूर्नामेंट (ऑस्ट्रेलियन ओपन में 102) में 100 से अधिक मैच जीतने वाले एकमात्र खिलाड़ी हैं।
हालांकि, 2018 (ऑस्ट्रेलियन ओपन) के बाद से उन्होंने अभी तक कोई ग्रैंड स्लैम नहीं जीता है।
नडाल
ग्रैंड स्लैम में नडाल का प्रदर्शन
स्पेन के राफेल नडाल को क्ले-कोर्ट पर अपने शानदार खेल के लिए जाना जाता है।
उन्होंने सबसे ज्यादा रिकॉर्ड 13 बार रोलां गैरां खिताब जीते हैं। उनके बाद फ्रेंच ओपन में ब्योर्न बोर्ग (6) दूसरे सबसे सफल खिलाड़ी हैं।
इसके अलावा नडाल के नाम चार यूएस ओपन, दो विंबलडन और एक ऑस्ट्रेलियन ओपन खिताब भी है।
ग्रैंड स्लैम में उनका जीत-हार का रिकॉर्ड 291-41 का है।
फ्रेंच ओपन
फ्रेंच ओपन में नडाल का रहा है दबदबा
फ्रेंच ओपन में नडाल का जीत हार का (105-3) शानदार रिकॉर्ड है।
वह 13-0 के रिकॉर्ड को बनाए रखते हुए कभी भी रोलां गैरां फाइनल नहीं हारे हैं।
पिछले साल टूर्नामेंट जीतकर उन्होंने फेडरर के सर्वाधिक ग्रैंड स्लैम खिताब (20) के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली।
2021 के फ्रेंच ओपन में नडाल को पेरिस में केवल तीसरी हार का सामना करना पड़ा था।
इससे पहले वह 35 रोलां गैरां मैचों में अजेय बने हुए थे।
2021
इस सीजन में सर्वाधिक मैच जीतने वाले खिलाड़ी हैं जोकोविच
बिग थ्री में जोकोविच एटीपी टूर-लेवल जीत में सबसे आगे हैं।
फाइनल में बरेट्टिनी के खिलाफ जीत के साथ, सर्बियाई दिग्गज ने 2021 में अपनी 34 वीं मैच जीत हासिल की जबकि इस बीच उन्होंने सिर्फ तीन मैच हारे हैं। उन्होंने इस साल तीनों ग्रैंड स्लैम जीते हैं।
अपना 14वां रोलां गैरां खिताब से चूकने वाले नडाल सीजन में 23-4 के रिकॉर्ड के साथ हैं।
इस बीच, फेडरर के पास मौजूदा सत्र में 9-4 का रिकॉर्ड है।
उपलब्धि
जोकोविच की अन्य उपलब्धियों पर एक नजर
जोकोविच ओपन एरा में 30 या उससे अधिक उम्र के बाद सबसे ज्यादा ग्रैंड स्लैम जीतने वाले खिलाड़ी हैं। 34 वर्षीय जोकोविच ने 30 की उम्र के बाद अब तक आठ खिताब जीते हैं।
वहीं इस सूची में नडाल (6) और फेडरर (4) उनसे पीछे हैं।
जोकोविच जैक क्रॉफर्ड, डॉन बज, ल्यू होड और रॉड लेवर के बाद सीजन के पहले तीन ग्रैंड स्लैम जीतने वाले इतिहास के पांचवें खिलाड़ी बने हैं।