LOADING...
फ्लिपकार्ट ब्लैक और VIP में कौनसा प्लान है ज्यादा उपयोगी? जानिए यहां
कंपनी के पास अब 3 सदस्यता प्लान्स हैं

फ्लिपकार्ट ब्लैक और VIP में कौनसा प्लान है ज्यादा उपयोगी? जानिए यहां

Aug 26, 2025
08:16 pm

क्या है खबर?

ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म फ्लिपकार्ट ने अपने लॉयल्टी प्रोग्राम का विस्तार करते हुए नया फ्लिपकार्ट ब्लैक लॉन्च किया है। इसके साथ कंपनी के पास अब 3 सदस्यता प्लान्स हैं, जिसमें प्लस, VIP और ब्लैक शामिल हैं। हर प्लान की कीमत और सुविधाएं अलग हैं, जिससे ग्राहक अपनी खरीदारी और जरूरतों के हिसाब से इन्हें चुन सकते हैं। कंपनी का मानना है कि इससे ग्राहकों को बेहतर खरीदारी अनुभव और अतिरिक्त फायदे मिल सकेंगे।

 ब्लैक 

फ्लिपकार्ट ब्लैक के फायदे

फ्लिपकार्ट ब्लैक को सबसे प्रीमियम योजना माना गया है। इसकी वार्षिक कीमत 1,499 रुपये है, लेकिन लॉन्च ऑफर में यह 990 रुपये में मिल रहा है। इसमें 1 साल का यूट्यूब प्रीमियम सब्सक्रिप्शन शामिल है, जिसकी कीमत 1,490 रुपये है। इसके अलावा, सदस्य हर ऑर्डर पर 5 प्रतिशत कैशबैक (सुपरकॉइन में), खास ऑफर्स, प्राथमिकता ग्राहक सेवा और क्लियरट्रिप पर फ्लाइट बदलाव या कैंसलेशन की सुविधा जैसे फायदे पा सकते हैं।

 VIP 

फ्लिपकार्ट VIP प्लान

VIP प्लान की कीमत 799 रुपये प्रति वर्ष है और इसमें ग्राहकों को शॉपिंग रिवॉर्ड्स के साथ यात्रा लाभ भी मिलते हैं। इसमें हर ऑर्डर पर सुपरकॉइन में कैशबैक, 10,000 रुपये से ऊपर की खरीद पर अतिरिक्त कॉइन और क्लियरट्रिप पर होटल छूट जैसी सुविधाएं दी गई हैं। इसके अलावा, बिग बिलियन डेज जैसी बड़ी सेल में बैंक कार्ड से भुगतान करने पर 15 प्रतिशत तक की छूट भी मिल सकती है, जिससे यह किफायती विकल्प बनता है।

अन्य

फ्लिपकार्ट प्लस और अन्य विकल्प

प्लस प्रोग्राम बिल्कुल मुफ्त है और इसमें शामिल होने के लिए ग्राहकों को साल में कुछ खरीदारी करनी होती है। इसमें 2 स्तर (प्लस और प्लस प्रीमियम) मौजूद हैं। इन दोनों पर ग्राहक हर ऑर्डर में सुपरकॉइन कमा सकते हैं और सेल में जल्दी पहुंचने का फायदा ले सकते हैं। मौजूदा प्लस ग्राहक चाहें तो शुल्क देकर फ्लिपकार्ट ब्लैक में अपग्रेड कर सकते हैं, लेकिन अपग्रेड के बाद उनके प्लस लाभ खत्म हो जाएंगे।

विकल्प

कौनसा प्लान रहेगा बेहतर?

अगर आप बिना शुल्क के कुछ अतिरिक्त फायदे चाहते हैं तो फ्लिपकार्ट प्लस आपके लिए सबसे सही प्लान हो सकता है। यात्रा लाभ और किफायती कीमत की वजह से VIP प्लान उन ग्राहकों के लिए अच्छा है, जो सालभर में कई बार खरीदारी करते हैं। वहीं, अगर आप शॉपिंग के साथ-साथ यूट्यूब प्रीमियम जैसे मनोरंजन लाभ भी लेना चाहते हैं, तो फ्लिपकार्ट ब्लैक सबसे बेहतर विकल्प साबित हो सकता है।