US ओपन: डिफेंडिंग चैंपियन एम्मा राडुकानु पहले राउंड से हुई बाहर, पिछले साल बनाया था रिकॉर्ड
US ओपन 2022 में डिफेंडिंग चैंपियन के रूप में उतरने वाली एम्मा राडुकानु को पहले राउंड में ही चौंकाने वाली हार मिली है। उन्हें फ्रेंच खिलाड़ी एलिज कॉर्नेट ने 6-3, 6-3 से सीधे सेटों में हरा दिया है। राडुकानु के लिए यह हार इसलिए भी और दिल तोड़ने वाली है क्योंकि 2017 के बाद वह पहली डिफेंडिंग चैंपियन बनी हैं जिसे पहले राउंड में ही हार झेलनी पड़ी है।
इस तरह मिली राडुकानु को हार
राडुकानु ने मैच में अच्छी शुरुआत की थी, लेकिन रिकॉर्ड 63वां ग्रैंड स्लैम खेल रही कॉर्नेट ने भी जोरदार वापसी की और पहले सेट में 6-3 से जीत हासिल की। मैच के बीच में राडुकानु को दाएं हाथ में थोड़ी समस्या भी हुई थी जिसके लिए उन्होंने ट्रेनर को बुलाया था। 3-1 से पिछड़ने के बाद कॉर्नेट ने बेहतरीन वापसी की और दूसरा सेट भी अपने नाम किया।
पिछले साल राडुकानु ने बनाए थे ये रिकॉर्ड्स
पिछले साल चैंपियन बनने वाली राडुकानु, 53 साल में US ओपन जीतने वाली पहली ब्रिटिश महिला हैं। आखिरी बार 1968 में वर्जीनिया वेड ने ब्रिटेन के लिए US ओपन का खिताब जीता था। 2004 में विंबलडन जीतने वाली मारिया शारापोवा के बाद एम्मा राडुकानु सबसे कम उम्र की ग्रैंड स्लैम चैंपियन भी बनीं थीं। साल के आखिरी ग्रैंड स्लैम में राडुकानु 150वीं रैंक के खिलाड़ी के तौर पर खेलने उतरी थीं।
राडुकानु ने की है तगड़ी कमाई
पिछले साल US ओपन में धमाकेदार प्रदर्शन के बाद राडुकानु एक नए ब्रांड के तौर पर सामने आई थीं और उन्होंने विज्ञापनों के जरिए खूब कमाई की थी। 19 साल की एम्मा राडुकानु ने फोर्ब्स की लिस्ट में अपना डेब्यू कर लिया है। वह 21.1 मिलियन डॉलर (लगभग 168 करोड़ रूपये) की कमाई के साथ टेनिस जगत में छठे स्थान पर हैं। सीधे टॉप-10 में एंट्री करके उन्होंने दिखाया है कि वह टेनिस का भविष्य हैं।
कौन हैं राडुकानु को हराने वाली कॉर्नेट?
32 साल की अलिजे कॉर्नेट फ्रांस की प्रोफेशनल टेनिस खिलाड़ी हैं जो 2006 से प्रो टेनिस खेल रही हैं। 2014 में विश्व की नंबर एक खिलाड़ी सेरेना विलियम्स को तीन बार हराने के बाद वह चर्चा में आई थीं। ग्रैंड स्लैम में उनका बेस्ट प्रदर्शन क्वार्टर फाइनल तक जाने का है। इस साल ऑस्ट्रेलियन ओपन में वह क्वार्टर फाइनल तक गई थीं। अन्य सभी ग्रैंड स्लैम में वह चौथे राउंड तक पहुंची हैं।