Page Loader
यशस्वी जायसवाल को नीली जर्सी में देखना चाहते थे पिता, जानिए टेस्ट डेब्यू पर क्या कहा
यशस्वी जायसवाल ने डेब्यू में टेस्ट में लगाया शतक (तस्वीर: ट्विटर/@ICC)

यशस्वी जायसवाल को नीली जर्सी में देखना चाहते थे पिता, जानिए टेस्ट डेब्यू पर क्या कहा

Jul 14, 2023
09:01 pm

क्या है खबर?

वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के खिलाफ अपने डेब्यू टेस्ट में भारतीय बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने शानदार शतक लगाया। यशस्वी के पिता भूपेंद्र जायसवाल उत्तर प्रदेश के भदोही में एक छोटी सी पेंट की दुकान चलाते हैं। हिन्दुस्तान टाइम्स से बातचीत में उन्होंने कहा, "हम सभी उनके नीली भारतीय जर्सी पहनने का इंतजार कर रहे थे, लेकिन उसने नीली नहीं, बल्कि सफेद जर्सी पहनी है। शायद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में टेस्ट डेब्यू करना सबसे मुश्किल है, लेकिन यशस्वी ने ऐसा कर दिखाया।"

कोच

यशस्वी के बचपन के कोच ने कही ये बात

यशस्वी के बचपन के कोच ज्वाला सिंह लंदन के हीथ्रो हवाई अड्डे पर भारत के लिए अपनी वापसी की उड़ान का इंतजार कर रहे थे। वह ऑनलाइन स्ट्रीमिंग और लाइव स्कोर देखने के लिए संघर्ष कर रहे थे। उन्होंने कहा, "मुझे पता था कि वह अच्छी शुरुआत करेंगे। उन्होंने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) और घरेलू क्रिकेट में भी चार अच्छे सीज़न बिताए हैं। उन्होंने अधिकांश विश्व स्तरीय गेंदबाजों को बहुत दबाव में खेला है। वह गेंदबाजों से निपटना जानते हैं।"