Page Loader
सेरेना विलियम्स ने संन्यास का ऐलान किया, आखिरी US ओपन खेलेंगी
छह US ओपन खिताब जीत चुकी हैं सेरेना (तस्वीर: ट्विटर/@WTA)

सेरेना विलियम्स ने संन्यास का ऐलान किया, आखिरी US ओपन खेलेंगी

Aug 10, 2022
08:42 am

क्या है खबर?

टेनिस की दिग्गज खिलाड़ी सेरेना विलियम्स टेनिस को अलविदा कहने के लिए तैयार हैं। 40 वर्षीय सेरेना ने मंगलवार (09 अगस्त) को वोग पत्रिका के सितंबर संस्करण में संन्यास के अपने फैसले की घोषणा की। 23 बार की ग्रैंड स्लैम विजेता सेरेना 29 अगस्त से शुरू हो रहे US ओपन में अपना आखिरी मैच खेलेगी। उन्होंने हाल ही में नेशनल बैंक ओपन में स्पेन की नुरिया पारिजास-डियाज को 6-3, 6-4 से हराया था।

US ओपन

छह US ओपन खिताब जीत चुकी हैं सेरेना

सेरेना ने छह US ओपन खिताब (1999, 2002, 2008, 2012, 2013, 2014) जीते हैं, जो ओपन एरा में क्रिस एवर्ट के साथ संयुक्त रूप से सबसे अधिक हैं। उन्होंने 1999 में अपना पहला US ओपन जीता था और यह उनका पहला ग्रैंडस्लैम था। अगर सेरेना अपना आखिरी US ओपन जीतने में सफल हो पाती है तो वह संयुक्त रूप से दूसरे सर्वाधिक US ओपन खिताब (7) जीतने वाली खिलाड़ी बन जाएंगी। US ओपन में उनका जीत-हार का रिकॉर्ड 106-14 है।

ट्विटर पोस्ट

सेरेना ने ट्विटर पर दी जानकारी

फाइनल

10 बार US ओपन फाइनल में खेल चुकी हैं सेरेना

सेरेना 10 बार US ओपन के फाइनल में पहुंची हैं, जिनमें से छह में जीत हासिल की है। इस बीच वह 14 बार सेमीफाइनल में पहुंच चुकी हैं। उन्होंने आखिरी बार 2014 में US ओपन का खिताब अपने नाम किया था। तब से उन्होंने तीन सेमीफाइनल और दो फाइनल हारे हैं। 2020 में सेरेना US ओपन के सेमीफाइनल में बेलारूस की विक्टोरिया अजारेंका से हार गईं थी।

ग्रैंड स्लैम

अपने आखिरी ग्रैंड स्लैम को जीतने का प्रयास करेंगी सेरेना

सेरेना ने आखिरी बार 2017 में ऑस्ट्रेलिया ओपन के रूप में कोई ग्रैंड स्लैम खिताब जीता था। इसके बाद से उन्होंने दो विंबलडन (2018-19) और दो US ओपन फाइनल (2018-19) के लिए क्वालीफाई किया है। वह US ओपन (2020) और ऑस्ट्रेलियन ओपन (2021) के सेमीफाइनल में भी पहुंची है। इससे पहले भी सेरेना को अपने ग्रैंड स्लैम के लिए लम्बा इंतजार करना पड़ा था। ऐसे में उनके फैंस आखिरी ग्रैंड स्लैम में सेरेना को जीतते हुए देखना चाहेंगे।

जानकारी

न्यूजबाइट्स प्लस

सेरेना एकमात्र महिला खिलाड़ी हैं जिन्होंने सभी चार ग्रैंड स्लैम में 65 से अधिक जीत दर्ज की हैं। ऑस्ट्रेलिया ओपन: 92-13, फ्रेंच ओपन: 69-14, विंबलडन: 98-14, और US ओपन: 106-14। फिलहाल इस रिकॉर्ड के टूटने की संभावना नहीं है।