राफेल नडाल के बाद नेओमी ओसाका भी विंबलडन से हटीं, ओलंपिक में लेंगी हिस्सा
क्या है खबर?
जापान की स्टार महिला टेनिस खिलाड़ी नेओमी ओसाका ने इस महीने के अंत में शुरु हो रही विंबलडन में हिस्सा नहीं लेने का फैसला लिया है। बीते गुरुवार को राफेल नडाल ने भी विंबलडन से हटने का फैसला लिया था।
नडाल विंबलडन के अलावा ओलंपिक में भी हिस्सा नहीं लेंगे, लेकिन ओसाका ने ओलंपिक में हिस्सा लेने की बात कही है।
आइए जानते हैं क्या है पूरी खबर।
बयान
विंबलडन में नहीं खेलेंगी ओसाका, ओलंपिक के लिए तैयार- एजेंट
इंडिया टुडे के मुताबिक ओसाका के एजेंट ने Reuters को लिखे ईमेल में बताया कि ओसाका इस साल विंबलडन में हिस्सा नहीं लेंगी।
उन्होंने आगे लिखा, "वह दोस्तों और परिवार के साथ कुछ व्यक्तिगत समय बिता रही हैं। वह ओलंपिक के लिए तैयार रहेंगी और घरेलू फैंस के सामने खेलने को लेकर काफी उत्सुक हैं।"
ओसाका चार बार की ग्रैंड स्लैम चैंपियन हैं और उनका विंबलडन में अनुपस्थित होना बड़ा झटका होगा।
फ्रेंच ओपन
फ्रेंच ओपन से हट गई थीं ओसाका
ओसाका ने फ्रेंच ओपन में पत्रकारों से बात नहीं करने का निर्णय लिया था और इसके लिए आयोजकों ने उन पर 15,000 डॉलर का जुर्माना लगाया था और उन्हें टूर्नामेंट से बाहर करने की धमकी दी थी।
अपने पहले मुकाबले में जीत हासिल करने के बावजूद ओसाका ने टूर्नामेंट से हटने का निर्णय लिया था। इस दौरान उन्होंने अपने मानसिक स्वास्थ्य के बारे में भी बात की थी।
जानकारी
विंबलडन में बहुत प्रभावी नहीं रहा है ओसाका का प्रदर्शन
विंबलडन में ओसाका का प्रदर्शन बहुत प्रभावी नहीं रहा है। पिछले तीन संस्करण में उनका बेस्ट थर्ड राउंड तक जाना रहा है। दो बार वह थर्ड और एक बार फर्स्ट राउंड में ही बाहर हुई हैं।
राफेल नडाल
नडाल ने विंबलडन और ओलंपिक दोनों से वापस लिया नाम
नडाल ने बीते गुरुवार को अपने ट्विटर अकाउंट पर बताया था कि वह इस साल विंबलडन और ओलंपिक दोनों में हिस्सा नहीं लेंगे।
उन्होंने लिखा था, "मैंने इस साल विंबलडन चैंपियनशिप और टोक्यो में ओलंपिक खेलों में भाग नहीं लेने का फैसला किया है। यह कभी भी आसान निर्णय नहीं है, लेकिन अपने शरीर को सुनने और अपनी टीम के साथ चर्चा करने के बाद मैं समझता हूं कि यह सही निर्णय है।"