
विंबलडन में कैसा रहा है नोवाक जोकोविच का प्रदर्शन?
क्या है खबर?
सर्बिया के दिग्गज टेनिस खिलाड़ी नोवाक जोकोविच को एटीपी रैंकिंग में नुकसान हुआ है और वह तीसरे स्थान पर खिसक गए हैं।
जोकोविच करीब चार साल में पहली बार तीसरे या निचले पायदान पर पहुंचे हैं।
हाल ही में जोकोविच को फ्रेंच ओपन 2022 के क्वार्टर-फाइनल में शिकस्त मिली थी और 27 जून से शुरू हो रहे विंबलडन में दमदार वापसी करना चाहेंगे।
इस बीच उनके विंबलडन में प्रदर्शन पर नजर डालते हैं।
विंबलडन
तीसरे सर्वाधिक विंबलडन जीतने वाले खिलाड़ी हैं जोकोविच
जोकोविच ने 2021 में लगातार तीसरा विंबलडन जीता था और कुल मिलाकर यह उनका छठा विंबलडन खिताब था।
वह 2018, 2019 और 2021 में टूर्नामेंट जीतने के अलावा 2011, 2014 और 2015 में भी चैंपियन रह चुके हैं।
रोजर फेडरर (8), पीट सम्प्रास (7), और विलियम रेनशॉ (7) के बाद अब उनके पास तीसरे सबसे अधिक विंबलडन खिताब है।
जोकोविच इस बार सम्प्रास और रेनशॉ की बराबरी कर सकते हैं।
जानकारी
21वां ग्रैंड स्लैम जीतना चाहेंगे जोकोविच
जोकोविच ने अब तक 20 ग्रैंड स्लैम जीते हैं और वह रोजर फेडरर के साथ संयुक्त रूप से दूसरे सर्वाधिक ग्रैंड स्लैम जीतने वाले खिलाड़ी हैं। उनसे ज्यादा ग्रैंड स्लैम सिर्फ राफेल नडाल (22) ने जीते हैं। वह विंबलडन जीतकर फेडरर से आगे निकलना चाहेंगे।
उपलब्धि
विंबलडन की हैट्रिक लगा चुके हैं जोकोविच
2021 में जोकोविच ने लगातार तीसरा विंबलडन खिताब जीता था। वह ओपन एरा में विंबलडन की हैट्रिक लगाने वाले सिर्फ चौथे व्यक्ति बने थे। उनसे पहले फेडरर, ब्योर्न बोर्ग और सम्प्रास ये उपलब्धि हासिल कर चुके हैं।
यह तीसरा ऐसा मौका है, जब उन्होंने लगातार तीन ग्रैंड स्लैम अपने नाम किए हैं। बता दें वह ऑस्ट्रेलियन ओपन की हैट्रिक दो बार (2013-2015 और 2019-2021) लगा चुके हैं।
जानकारी
न्यूजबाइट्स प्लस
जोकोविच का विंबलडन में जीत-हार का रिकॉर्ड 79-10 है। उन्होंने 16 बार इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट में भाग लिया है। जोकोविच ने 2011 में अपना पहला विंबलडन जीता था। उन्होंने चार सेट तक चले उस खिताबी मुकाबले में नडाल को हराया था।
आंकड़े
जोकोविच के कुछ प्रमुख आंकड़े
2021 विंबलडन के तीसरे दौर में डेनिस कुडला को हराने के बाद, जोकोविच ने टूर्नामेंट में अपनी 75वीं मैच जीत लिया था।
वह सभी चार ग्रैंड स्लैम में 75 या अधिक मैच जीतने वाले पहले खिलाड़ी बने थे। उन्होंने ऑस्ट्रेलियन ओपन में 82, फ्रेंच ओपन में 85, विंबलडन में 79 और यूएस ओपन में 81 मैच जीते हैं। बता दें जोकोविच 55वीं बार किसी ग्रैंड स्लैम के अंतिम-16 में पहुंचे थे।