इंग्लैंड को लगा बड़ा झटका, ड्रग टेस्ट में फेल हुए एलेक्स हेल्स, लगा बैन
इंग्लैंड के बल्लेबाज एलेक्स हेल्स पर प्रतिबंधित दवा का सेवन करने के कारण 21 दिनों का बैन लगा दिया गया है। हाल ही में हेल्स ने निजी कारणों से अपने काउंटी टीम नॉटिंग्मशर के लिए रॉयल लंदन कप से भी अपना नाम वापस ले लिया था। हेल्स को दूसरी बार इस अपराध में पकड़ा गया है और इसी कारण उन पर बैन लगा दिया गया। जानें, क्या है पूरी खबर।
निजी कारणों से हटे या फिर झेल रहे बैन?
लगभग एक हफ्ते पहले खबर आई थी कि हेल्स ने निजी कारणों से नॉटिंग्मशर के लिए खेलने से मना कर दिया है और अनिश्चितकालीन ब्रेक पर चले गए हैं। हालांकि, The Guardian ने रिपोर्ट किया है कि हेल्स, इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड (ECB) द्वारा लगाए गए 21 दिनों के बैन के कारण मैदान से दूर हैं। दूसरी बार ड्रग टेस्ट में फेल होने पर हेल्स को यह सजा दी गई है।
ECB ने कुछ भी बोलने से किया इंकार
ECB ने इस मामले पर कुछ भी बोलने से इंकार कर दिया और बोर्ड ने ऑफिशियल प्रेस रिलीज़ निकालने से मना कर दिया है। संस्था के प्रवक्ता का कहना है कि गोपनीयता बनाए रखना उनका कर्तव्य है और वे इस मामले पर टिप्पणी नहीं करेंगे।
सीजन के शुरुआत और अंत में हेयर फोलिकल टेस्ट कराती है ECB
ECB, सीजन की शुरुआत और अंत में अपने खिलाड़ियों की हेयर फोलिकल टेस्ट कराती है और सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट वाली महिला क्रिकेटर्स भी इसका हिस्सा होती हैं। हेयर फोलिकल को टेस्ट करने का मतलब यह होता है कि यदि किसी खिलाड़ी ने प्रतिबंधित ड्रग का सेवन किया है तो उसे आसानी से पकड़ा जा सकता है। इस टेस्ट से दवा लेने के तीन महीने बाद तक खिलाड़ी को पकड़ा जा सकता है।
21 दिन से लेकर लाइफटाइम बैन की है सजा
पहली बार किसी खिलाड़ी के रिक्रिएशनल ड्रग टेस्ट में फेल होने पर उसका नाम उजागर नहीं किया जाता और बोर्ड व प्रोफेशनल क्रिकेटर्स एसोसिएशन खिलाड़ी को समझाते हैं। दूसरी बार किसी खिलाड़ी के इस टेस्ट में फेल होने पर उस पर तत्काल प्रभाव से 21 दिनों का बैन लगाया जाता है। यदि कोई खिलाड़ी तीसरी बार इस टेस्ट में फेल होता है तो उस पर लाइफटाइम बैन भी लगाया जा सकता है।
इंग्लैंड की वर्ल्ड कप टीम में हैं हेल्स
इंग्लैंड ने वर्ल्ड कप के लिए अपनी प्रारंभिक 15 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी है जिसमें एलेक्स हेल्स भी शामिल हैं। वर्ल्ड कप से पहले इंग्लैंड को आयरलैंड और पाकिस्तान के खिलाफ वनडे सीरीज खेलनी है। वर्ल्ड कप तक हेल्स का टीम में वापस आ जाना तय है। पाकिस्तान और आयरलैंड के खिलाफ हेल्स का खेल पाना मुश्किल है और फिर यह देखना दिलचस्प होगा कि उन्हें फाइनल 15 में जगह मिलती है या नहीं।
वनडे में बढ़िया रहा है हेल्स का प्रदर्शन
इंग्लैंड के लिए खेले 69 वनडे मैचों में हेल्स ने 37.8 की औसत और 95.73 की स्ट्राइक रेट के साथ 2,419 रन बनाए हैं। इस दौरान हेल्स ने छह शतक और 14 अर्धशतक लगाए हैं।