सौरव गांगुली ने किया प्रेडिक्शन, इन टीमों को बताया वर्ल्ड कप सेमीफाइनलिस्ट
क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 शुरु होने में लगभग एक महीने का समय बाकी है, लेकिन अभी से इसको लेकर रोमांच चरम पर पहुंच गया है। पूर्व क्रिकेटर्स और क्रिकेट एक्सपर्ट्स लगातार प्रेडिक्ट कर रहे हैं कि क्रिकेट के महाकुंभ में कौन सी टीमें सेमीफाइनल का सफर तय करेंगी। इसी कड़ी में 2003 में भारत को वर्ल्ड कप फाइनल में पहुंचाने वाले सौरव गांगुली ने भी वर्ल्ड कप के सेमीफाइनलिस्ट का नाम बताया है।
गांगुली की लिस्ट में भारत-पाकिस्तान दोनों शामिल
पूर्व भारतीय कप्तान गांगुली ने वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल का सफर तय करने वाली टीमों में भारत, पाकिस्तान, ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड को चुना है। गांगुली ने PTI से कहा, "भारतीय टीम काफी मजबूत है और वे टूर्नामेंट के संभावित विजेता के रूप में उतरेंगे। यह सबसे बढ़िया फॉर्मेट हो सकता है। कोई भी टीम हल्की नहीं है। बेस्ट टीमें आगे जाएंगी और सेमीफाइनल का सफर तय करेंगी।"
लगातार शानदार प्रदर्शन कर रही है इंग्लैंड
2017 चैंपियन्स ट्रॉफी के बाद से खेली 8 वनडे सीरीज में इंग्लैंड ने केवल एक ही सीरीज गंवाई है। अपने घर में इंग्लैंड ने भारत और वेस्टइंडीज को मात दी थी। इसके अलावा इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड और श्रीलंका को उनके घर में जाकर हराया था। इंग्लैंड ने केवल एक सीरीज गंवाई है और वह स्कॉटलैंड के खिलाफ हुई मात्र एक मैच की सीरीज थी। इस फॉर्म को देखते हुए इंग्लैंड को वर्ल्ड कप का दावेदार माना जा रहा है।
भारत ने भी कायम रखा है अपना दबदबा
विराट कोहली की अगुवाई में भारतीय टीम पिछले कुछ सालों में काफी शानदार प्रदर्शन कर रही है। भारतीय टीम ने दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया को उनके घर में सीरीज हराया तो वहीं न्यूजीलैंड में ऐतिहासिक सीरीज जीती है। हालांक, वर्ल्ड कप से पहले आखिरी इंटरनेशनल सीरीज में भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 3-2 से सीरीज गंवानी पड़ी थी। IPL में भारतीय खिलाड़ी शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं जिसको देखते हुए उनसे वर्ल्ड कप में उम्मीद की जा सकती है।
विश्व कप के लिए 15 सदस्यीय भारतीय टीम
15 सदस्यीय भारतीय टीम- रोहित शर्मा (उप-कप्तान), शिखर धवन, विराट कोहली (कप्तान), विजय शंकर, केदार जाधव, एम एस धोनी (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, खलील अहमद, केएल राहुल, दिनेश कार्तिक (रिज़र्व विकेटकीपर)।
ICC 2019 विश्व कप में भारत के मैच, तारीख और जगह
5 जून: भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका (साउथैंपटन)। 9 जून: भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया (द ओवल)। 13 जून: भारत बनाम न्यूजीलैंड (नॉटिंघम)। 16 जून: भारत बनाम पाकिस्तान (मैनचेस्टर)। 22 जून: भारत बनाम अफगानिस्तान (साउथेम्प्टन)। 27 जून: भारत बनाम वेस्टइंडीज (मैनचेस्टर)। 30 जून: इंग्लैंड बनाम भारत (बर्मिंघम)। 2 जुलाई: भारत बनाम बांग्लादेश (बर्मिंघम)। 6 जुलाई: भारत बनाम श्रीलंका (लीड्स)।
9 जून से खेले जाएंगे सेमीफाइनल मुकाबले
क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 के सेमीफाइनल मुकाबले 9 जून से शुरु होंगे। पहला सेमीफाइनल 9 तो वहीं दूसरा सेमीफाइनल 11 जून को खेला जाएगा। फाइनल मुकाबला 14 जून को खेला जाएगा।