भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया: पहले वनडे में भारत की जीत, जानें मैच में बने और टूटे रिकॉर्ड्स
भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की वनडे सीरीज़ के पहले मैच में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 6 विकेट से हरा दिया है। टॉस जीत कर पहले बल्लेबाज़ी करने उतरी ऑस्ट्रेलिया ने 50 ओवरों में 7 विकेट पर 236 रन बनाएं थे। जिसके जवाब में भारतीय टीम ने 4 विकेट खोकर आसानी से लक्ष्य को हासिल कर लिया। भारत के लिए केदार जाधव ने 81* रनों की शानदार पारी खेली। आइये जानते हैं कि मैच में कौन-कौन से रिकॉर्ड बनें।
हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेश्नल स्टेडियम में पहली बार भारत ने ऑस्ट्रेलिया को दी मात
वनडे मैच में हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेश्नल स्टेडियम में पहली बार भारत ने ऑस्ट्रेलिया को हराया है। इससे पहले ऑस्ट्रेलिया ने 2007 और 2009 में भारत को इस स्टेडियम में मात दी थी।
शून्य पर आउट हुए फिंच और धवन
पहले वनडे में शिखर धवन खाता खोले बिना ही पवेलियन लौट गए। वनडे करियर में धवन पांचवी बार शून्य पर आउट हुए हैं। वहीं ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे क्रिकेट में ये तीसरा मौका था जब धवन खाता खोले बिना ही पवेलियन लौट गए। ऑस्ट्रेलियाई कप्तान आरोन फिंच भी पहले मैच में शून्य पर आउट हुए। पिछले 8 वनडे में फिंच सिर्फ एक बार दहाई का आंकड़ा छू पाए हैं। जिसमें उनका सर्वाधिक स्कोर 14 रन रहा है।
बुमराह के नाम हुआ ये अनचाहा रिकॉर्ड
पहले वनडे में तेज़ गेंदबाज़ जसप्रीत बुमराह ने 10 ओवरों में 60 रन देकर 2 विकेट लिए। 2017 चैंपियन ट्रॉफी के बाद से ये पहला मौका है जब बुमराह ने अपने कोटे के ओवरों में 60 रन दिए हैं। इससे पहले बुमराह ने 2017 में पाकिस्तान के खिलाफ 10 ओवरों में 60+ रन दिए थे। पिछले 29 वनडे मैचों में पहली बार बुमराह इतने मंहगे साबित हुए हैं। साथ ही वनडे करियर में ये उनका पांचवा सबसे महंगा स्पेल है।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ धोनी ने लगाया लगातार चौथा अर्धशतक
पहले वनडे में धोनी ने 59 रनों की नाबाद पारी खेली। इसके साथ ही वनडे में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ धोनी का ये लगातार चौथा अर्धशतक है। इससे पहले धोनी ने ऑस्ट्रेलिया में तीन मैचों की वनडे सीरीज़ के सभी मैचों में अर्धशतक लगाया था।
भारत के खिलाफ रन बनाना पसंद करते हैं मैक्सवेल
पहले वनडे में ग्लेन मैक्सवेल ने पांच चौको की मदद से 40 रन बनाएं। इसके साथ वनडे क्रिकेट में मैक्सवेल के नाम भारत के खिलाफ किसी अन्य टीम की तुलना में सबसे ज़्यादा रन हो गए हैं। वनडे में भारत के खिलाफ मैक्सवेल के नाम 20 मैचों में 643 रन हो गए हैं। इससे पहले मैक्सवेल ने इंग्लैंड के खिलाफ सबसे ज़्यादा रन बनाएं थे। इंग्लैंड के खिलाफ मैक्सवेल के नाम 19 मैचों में 640 रन हैं।
इस तरह भारत को मिली जीत
ऑस्ट्रेलिया ने पहले खेलते हुए उस्मान ख्वाजा (50), मैक्सवेल (40) और एलेक्स कैरी (36*) की मदद से भारत के सामने 237 रनों का लक्ष्य रखा था। लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय टीम ने एक समय 99 रनों पर 4 विकेट खो दिए थे। इसके बाद केदार जाधव नाबाद 81 और धोनी नाबाद 59 ने 141 रनों की नाबाद साझेदारी कर भारत को जीत दिला दी। गेंदबाज़ी में भारत के लिए मोहम्मद शमी और बुमराह ने 2-2 विकेट लिए।