विश्व कप 2019: साउथ अफ्रीका और पाकिस्तान की 15 सदस्यीय टीम घोषित, मॉरिस और आमिर बाहर
साउथ अफ्रीका और पाकिस्तान ने 2019 क्रिकेट विश्व कप के लिए 15 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है। अफ्रीका की टीम में जहां ऑलराउंडर क्रिस मॉरिस को जगह नहीं मिली है। वहीं पाकिस्तान ने मोहम्मद आमिर को टीम में शामिल नहीं किया है। अफ्रीका ने विश्व कप टीम में 7 बल्लेबाज़, 4 तेज़ गेंदबाज़, 2 स्पिनर और 2 ऑलराउंडर को शामिल किया है। पाकिस्तान ने 6 बल्लेबाज़, 4 ऑलराउंडर, 4 तेज़ गेंदबाज़ और एक स्पिनर को शामिल किया है।
साउथ अफ्रीका टीम में रीजा हेंड्रिक्स और क्रिस मॉरिस को नहीं मिली जगह
साउथ अफ्रीका की 15 सदस्यीय टीम में फॉर्म में चल रहे सलामी बल्लेबाज़ रीजा हेंड्रिक्स को जगह नहीं मिली है। हेंड्रिक्स ने पिछले साल अपने डेब्यू मैच में शतक बनाया था। हेंड्रिक्स पिछले काफी समय से साउथ अफ्रीका की सीमित ओवर की टीम का हिस्सा थे, लेकिन विश्व कप टीम में अफ्रीका ने उनकी जगह अनुभवी हाशिम आमला को टीम में शामिल किया है। वहीं ऑलराउंडर क्रिस मॉरिस को भी विश्व कप टीम में जगह नहीं मिली है।
साउथ अफ्रीका की 15 सदस्यीय विश्व कप टीम
साउथ अफ्रीका की विश्व कप टीम- फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), हाशिम आमला, क्विंटन डिकॉक (विकेटकीपर), जेपी ड्यूमिनी, एडेन मारक्रम, डेविड मिलर, लुंगी नगीदी, एनरिच नॉर्टजे, एंडिले फेहलुकवायो, ड्वेन प्रिटोरियस, कगिसो रबाडा, तबरेज़ शमसी, डेल स्टेन, इमरान ताहिर और रासी वान डर डुसेन।
पाकिस्तान की विश्व कप टीम में मोहम्मद आमिर को नहीं मिली जगह
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने विश्व कप के लिए 15 सदस्यीय टीम में खराब फार्म से जूझ रहे तेज़ गेंदबाज़ मोहम्मद आमिर को शामिल नहीं किया है। पाकिस्तान क्रिकेट टीम के चीफ सेलेक्टर इंजमाम-उल-हक ने कहा कि हमने 2017 चैंपियन्स ट्राफी जीतने वाली टीम के ज़्यादातर खिलाड़ियों को विश्व कप टीम में शामिल किया है। पाकिस्तान ने विश्व कप के लिए अनुभवी ऑलराउंडर हफीज पर भी भरोसा दिखाया है। हफीज चोट के कारण काफी समय से टीम का हिस्सा नहीं थे।
2015 विश्व कप के मुकाबले मज़बूत नज़र आ रही है 2019 विश्व कप की टीम
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने 2019 विश्व कप के लिए इंग्लैंड की कंडीशंस को देखते हुए खिलाड़ियों का चयन किया है। अगर इस टीम की तुलना 2015 विश्व कप वाली टीम से करें, तो 2019 विश्व कप की टीम ज़्यादा मज़बूत और संतुलित नज़र आ रही है। टीम में तेज़ गेंदबाज़ों और हरफनमौला खिलाड़ियों का अच्छा विकल्प है। बल्लेबाज़ी में भी टीम में कई अनुभवी खिलाड़ी हैं। साथ ही अधिकतर ऐसे बल्लेबाज़ हैं, जो पहले भी इंग्लैंड में खेल चुके हैं।
विश्व कप के लिए पाकिस्तान की 15 सदस्यीय टीम
पाकिस्तान की 15 सदस्यीय टीम- सरफराज़ अहमद (कप्तान), फखर ज़मान, इमाम-उल-हक, आबिद अली, बाबर आज़म, शोएब मलिक, हारिस सोहेल, मोहम्मद हफीज़, शादाब खान, इमाद वसीम, हसन अली, फहीम अशरफ, शाहीन शाह अफरीदी, जुनैद खान और मोहम्मद हसनैन।