विश्व कप 2019: अफगानिस्तान की 15 सदस्यीय टीम घोषित, असगर अफगान की जगह गुलाबदीन नईब कप्तान
अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने 2019 क्रिकेट विश्व कप के लिए 15 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है। अफगानिस्तान की विश्व कप टीम में तेज़ गेंदबाज़ हामिद हसन की वापसी हुई है। हामिद हसन ने आखिरी वनडे 2016 में आयरलैंड के खिलाफ खेला था। वहीं विश्व कप के लिए अफगानिस्तान बोर्ड ने ऑलराउंडर गुलाबदीन नईब को कप्तानी की ज़िम्मेदारी दी है। साथ ही विश्व कप के लिए टीम में टी-20 के स्टार बल्लेबाज़ हजरतुल्लाह जजई को भी जगह मिली है।
विश्व कप टीम में हुई तेज़ गेंदबाज़ हामिद हसन की वापसी
अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के चीफ सेलेक्टर दौलत खान ने कहा, "हमारे लिए खुशी की बात है कि तेज़ गेंदबाज़ हामिद हसन की वापसी हो रही है। हालांकि, आगामी अभ्यास मैचों के दौरान उनकी फिटनेस और फॉर्म पर पूरा ध्यान रखा जाएगा।"
करीम जनात और शापूर जदरान को विश्व कप टीम में नहीं मिली जगह
अफगानिस्तान की 15 सदस्यीय विश्व कप टीम में तेज़ गेंदबाज़ शापूर जदरान और हरफनमौला खिलाड़ी करीम जनात को जगह नहीं मिली है। साथ ही जावेद अहमदी, ज़हीर खान और इकराम को भी विश्व कप टीम में शामिल नहीं किया गया है। शापूर जदरान ने 2009 में अफगानिस्तान के लिए पहला वनडे मैच खेला था, पिछले विश्व कप में वह टीम का अहम हिस्सा थे। जदरान के नाम वनडे में 44 और टी-20 में 34 विकेट हैं।
अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने विश्व कप के लिए अनुभवी खिलाड़ियों को दी है जगह
अफगानिस्तान ने 2019 विश्व कप के लिए 15 सदस्यीय टीम में विकेटकीपर बल्लेबाज़ मोहम्मद शहज़ाद, नजीबुल्लाह जादरान, रहमत शाह जैसे अनुभवी बल्लेबाज़ों को टीम में शामिल किया है। साथ ही बोर्ड ने ऑलराउंडर के तौर पर राशिद खान, मोहम्मद नबी और समीउल्लाह शेनवारी को भी टीम में जगह दी है। समीउल्लाह शेनवारी ने 2015 विश्व कप में शानदार बल्लेबाज़ी की थी। 2019 की विश्व कप टीम के ज़्यादातर खिलाड़ी 2015 क्रिकेट विश्व कप में अफगानिस्तान की टीम का हिस्सा थे।
2019 क्रिकेट विश्व कप के लिए अफगानिस्तान की 15 सदस्यीय टीम
अफगानिस्तान की 15 सदस्यीय टीम- गुलाबदीन नईब (कप्तान), मोहम्मद शहजाद (विकेटकीपर), नूर अली जदरान, हजरतुल्लाह जजाई, रहमत शाह, असगर अफगान, हशमतुल्लाह शाहीदी, नजीबुल्लाह जदरान, समीउल्लाह शेनवारी, मोहम्मद नबी, राशिद खान, दौलत जदरान, आफताब आलम, हामिद हसन और मुजीब-उर-रहमान।