भारतीय टीम की विश्व कप जर्सी लॉन्च, धोनी ने अपने बयान से जीता सभी का दिल
2019 विश्व कप के लिए भारतीय टीम की जर्सी लॉन्च हो गई है। हैदराबाद में हुए एक कार्यक्रम में पूर्व कप्तान एम एस धोनी, वर्तमान कप्तान विराट कोहली, टेस्ट उप-कप्तान अजिंक्य रहाणे और युवा बल्लेबाज़ पृथ्वी शॉ शामिल हुए थे। इन सब के बीच धोनी के बयान ने सभी का दिल जीत लिया। बता दें कि ICC क्रिकेट विश्व कप का आगाज़ इस साल इंग्लैंड में 30 मई से होगा।
धोनी के बयान ने जीता सभी का दिल
धोनी से जब पूछा गया कि भारतीय जर्सी उन्हें क्या याद दिलाती है। इस पर दो बार के विश्व चैंपियन ने कहा, "यह हमेशा मुझे उस विरासत की याद दिलाता है, जो हमें मिली है। सिर्फ यही नहीं, हर द्विपक्षीय सीरीज़ में खेलना, सभी फॉर्मेट में नंबर एक पर पहुंचना, ये सभी प्रेरणादायी चीज़ें इससे जुड़ी हैं।" बता दें कि एम एस धोनी की कप्तानी में भारत ने 2007 में टी-20 विश्व कप और 2011 में विश्व कप जीता है।
पुरानी यादों को ताज़ा करना अच्छा लगता है- धोनी
धोनी ने कहा, "पुरानी यादों को ताज़ा करना अच्छा लगता है। विश्व कप 1983 के दौरान हम काफी युवा थे। बाद में हमनें वीडियो देखें कि किस तरह से हर कोई जश्न मना रहा था। हमनें 2007 टी-20 विश्व का खिताब जीता। यह अच्छा है कि हमनें उस विरासत को आगे बढ़ाया और उसे भावी पीढ़ी को सौंपा।" धोनी ने आगे कहा, "उम्मीद है कि नयी जर्सी कई विश्व कप का हिस्सा बनेगी, लेकिन हमें अपनी निरंतरता पर गर्व है।"
इस जर्सी के साथ सम्मान जुड़ा है- कोहली
कोहली ने इस अवसर पर कहा, "इस जर्सी के साथ एक महत्व और सम्मान जुड़ा हुआ है। सभी को इसका अहसास होना चाहिए। आपके अंदर जीत का जज्बा होना चाहिए। तभी आप इस जर्सी को हासिल करते हैं।"
ICC 2019 विश्व कप में भारत के मैच, तारीख और जगह
5 जून: भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका (साउथैंपटन)। 9 जून: भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया (द ओवल)। 13 जून: भारत बनाम न्यूजीलैंड (नॉटिंघम)। 16 जून: भारत बनाम पाकिस्तान (मैनचेस्टर)। 22 जून: भारत बनाम अफगानिस्तान (साउथेम्प्टन)। 27 जून: भारत बनाम वेस्टइंडीज (मैनचेस्टर)। 30 जून: इंग्लैंड बनाम भारत (बर्मिंघम)। 2 जुलाई: भारत बनाम बांग्लादेश (बर्मिंघम)। 6 जुलाई: भारत बनाम श्रीलंका (लीड्स)।