
अंडर-19 एशिया कप: फाइनल में श्रीलंका को हराकर भारत लगातार तीसरी बार बना चैंपियन
क्या है खबर?
UAE में खेले गए अंडर-19 एशिया कप के फाइनल मुकाबले में भारत ने डक वर्थ लुईस (DLS) नियम से श्रीलंका को नौ विकेट से हराकर खिताब जीत लिया है।
बारिश के खलल के चलते मैच को 38 ओवरों का कर दिया गया, जिसमें श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी करने हुए 106/9 का स्कोर बनाया। DLS नियम से भारत को जीत के लिए 102 रनों का लक्ष्य मिला, जिसे टीम ने आसानी से हासिल कर लिया।
मैच पर एक नजर डालते हैं।
लेखा-जोखा
भारत ने एकतरफा अंदाज में जीता मुकाबला
श्रीलंका की खराब शुरुआत रही और टीम ने 47 के स्कोर तक अपने पांच विकेट खो दिए। भारतीय गेंदबाजों की कसी हुई गेंदबाजी के सामने श्रीलंका ने नियमित अंतराल में अपने विकेट खोए और बड़ा स्कोर नहीं बना सकी।
श्रीलंका से यासिरु रोड्रिगो ने सर्वाधिक 19* रन बनाए। भारत से विक्की ओस्तवाल (3/11) और कौशल तांबे (2/23) ने अच्छी गेंदबाजी की।
भारत से अंगक्रिश रघुवंशी ने अर्धशतक लगाया और टीम ने 22वें ओवर में मैच जीत लिया।
बल्लेबाजी
रघुवंशी ने लगाया अर्धशतक
लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत की खराब शुरुआत रही और आठ के टीम स्कोर पर हरनूर सिंह आउट हो गए।
शुरुआती झटके से उबरते हुए भारतीय टीम से अंगक्रिश रघुवंशी ने अर्धशतक लगाकर टीम को जीत दिलाई। उन्होंने सात चौकों की मदद से 56* रन बनाए।
उन्हें दूसरे छोर से शेख रशीद (31*) का अच्छा साथ मिला। इससे पहले रशीद ने सेमीफाइनल मुकाबले में बांग्लादेश के खिलाफ 90* रनों की पारी खेली थी।
गेंदबाजी
ऐसी रही भारत की गेंदबाजी
बाएं हाथ के गेंदबाज विक्की ओस्तवाल ने आठ ओवरों में सिर्फ 11 रन देकर तीन विकेट लिए। इस बीच उन्होंने तीन मेडेन भी ओवर फेंके। ओस्तवाल के मौजूदा एशिया कप में 12.75 की औसत से आठ विकेट हो गए हैं।
कौशल तांबे ने छह ओवर में 23 रन देकर दो विकेट अपने नाम किए।
राजवर्धन हैंगरगेकर (1/26), रवि कुमार (1/17) और राज बावा (1/23) ने एक-एक विकेट लिए हैं।
जानकारी
सर्वाधिक रन वाले बल्लेबाज रहे हरनूर सिंह
भारत के हरनूर सिंह ने मौजूदा एशिया कप में पांच मैचों में 50.20 की औसत से 251 रन बनाए हैं। वह इस प्रतियोगिता में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे हैं।
खिताब
एशिया कप की सबसे सफल टीम है भारत
भारतीय क्रिकेट टीम ने आठवीं बार अंडर-19 एशिया कप (एक बार संयुक्त रूप से) जीता है। बता दें भारत ने 1989, 2003, 2013/14, 2016, 2018 और 2019 में ये प्रतिष्ठित खिताब जीता है। वहीं 2012 में भारत ने पाकिस्तान के साथ खिताब साझा किया था।
2017 में हुए एशिया कप में भारत खिताबी मुकाबले में नहीं पहुंच सका था। बाकि सब संस्करण में भारतीय टीम ने फाइनल मुकाबला खेला है।
भारत ने यह लगातार तीसरा एशिया कप जीता है।
ट्विटर पोस्ट
भारत ने जीता लगातार तीसरा एशिया कप
For the first time, India win 3 consecutive Finals of the Under-19 Asia Cup.
— Kausthub Gudipati (@kaustats) December 31, 2021
2018 final - Won by 144 runs (v SL)
2019 final - Won by 5 runs (v BAN)
2021 final - Won by 9 wickets (v SL)#U19AsiaCup #INDvSL