दक्षिण अफ्रीका दौरे पर वनडे सीरीज मिस कर सकते हैं विराट कोहली- रिपोर्ट
भारतीय क्रिकेट टीम के दक्षिण अफ्रीका रवाना होने से पहले कई चौंकाने वाली खबरें लगातार सामने आ रही हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक टेस्ट कप्तान विराट कोहली इस दौरे पर होने वाली वनडे सीरीज मिस कर सकते हैं। टाइम्स ऑफ इंडिया के मुताबिक कोहली अपनी बेटी वामिका के जन्मदिन को सेलीब्रेट करने के लिए यह सीरीज मिस करेंगे और उन्होंने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) को इस बारे में अवगत करा दिया है।
परिवार के साथ छुट्टियों पर जाना चाहते हैं कोहली
कोहली की बेटी वामिका का पहला जन्मदिन 11 जनवरी को पड़ेगा। इसी दिन भारत को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीसरा टेस्ट शुरु करना होगा। तीसरा टेस्ट समाप्त होने के बाद 19 जनवरी से वनडे सीरीज की शुरुआत होनी है। हालांकि, कोहली टेस्ट सीरीज समाप्त होते ही परिवार के साथ छुट्टियों पर जाना चाहते हैं और इसी कारण वह वनडे सीरीज नहीं खेलेंगे। उन्होंने BCCI से पहले ही छुट्टी मांग ली है।
न्यूजबाइट्स प्लस (फैक्ट)
बेटी के जन्म से पहले कोहली ने ऑस्ट्रेलिया दौरे पर तीन टेस्ट मैच मिस किए थे। पहला टेस्ट खेलने के बाद वह भारत चले आए थे और पत्नी अनुष्का शर्मा के साथ समय बिताया था।
रोहित नहीं खेलेंगे टेस्ट सीरीज
कोहली वनडे सीरीज नहीं खेलेंगे और इससे पहले ही यह साफ हो गया है कि रोहित टेस्ट सीरीज में नहीं खेलेंगे। बीते सोमवार को आई अपडेट में पता चला कि रोहित को हैमस्ट्रिंग इंजरी हुई है और वह टेस्ट सीरीज के लिए उपलब्ध नहीं होंगे। रोहित की जगह प्रियांक पंचाल को टेस्ट टीम में शामिल कर लिया गया है। ऐसी उम्मीद है कि रोहित वनडे सीरीज के लिए फिट रहेंगे।
इस कारण वनडे कप्तानी से हुई कोहली की छुट्टी
हाल ही में BCCI अध्यक्ष सौरव गांगुली ने बताया था कि क्यों कोहली को वनडे की कप्तानी से हटाया गया था। गांगुली ने कोहली को कप्तानी से हटाने का कारण बताते हुए PTI से कहा था, "हमने विराट से टी-20 कप्तान का पद नहीं छोड़ने का अनुरोध किया था, लेकिन वह कप्तानी नहीं करना चाहते थे। इसलिए चयनकर्ताओं को लगता है कि सफेद गेंद के लिए दो अलग-अलग कप्तान होना ठीक नहीं हैं।"
क्या कप्तानी से हटाए जाने से नाराज हैं कोहली?
कोहली को हाल ही में वनडे की कप्तानी से हटाया गया है। BCCI ने उन्हें खुद से कप्तानी छोड़ने के लिए 48 घंटे का समय दिया था, लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया। BCCI ने बिना कोई बयान देते हुए सीधे रोहित को नया कप्तान घोषित कर दिया था। रोहित के नया कप्तान बनने पर कोहली ने अब तक उन्हें बधाई भी नहीं दिया है। ऐसा कहा जा रहा है कि कोहली कप्तानी से हटाए जाने पर नाराज हैं।