विजय हजारे ट्रॉफी 2021-22: सेमीफाइनल में पहुंचने वाली टीमों की पूरी जानकारी

एकदिवसीय प्रारूप में खेले जाने वाली विजय हजारे ट्रॉफी अब अपने अंतिम पड़ाव पर है। दोनों सेमीफाइनल मुकाबले शुक्रवार (24 दिसंबर) को सुबह नौ बजे से खेले जाने हैं। पहला सेमीफाइनल मुकाबला हिमाचल प्रदेश और सर्विसेज के बीच सवाई मान सिंह स्टेडियम में होगा। वहीं दूसरे सेमीफाइनल में तमिलनाडु और सौराष्ट्र की टीमें केएल सैनी ग्राउंड में आपस में भिड़ेंगी। सेमीफाइनल में पहुंची टीमों के सफर पर एक नजर डालते हैं।
हिमाचल ने एलीट ग्रुप-A में पांच में से तीन मैच जीतकर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया था। वहीं पहले क्वार्टर फाइनल में उत्तर प्रदेश को पांच विकेट से हराकर हिमाचल ने सेमीफाइनल में स्थान पक्का किया है। हिमाचल से सबसे सफल बल्लेबाज प्रशांत चोपड़ा रहे हैं, जिन्होंने 59.50 की औसत से 370 रन बनाए हैं। उन्होंने 99 के सर्वोच्च स्कोर के साथ चार अर्धशतक भी लगाए हैं। दूसरी तरफ गेंदबाजी में मयंक डागर ने 10 विकेट ले लिए हैं।
एलीट ग्रुप-E में पांच में से चार मैच जीतकर सर्विसेज ने प्ले-ऑफ में अपनी जगह बनाई थी। वहीं क्वार्टर फाइनल में सर्विसेज ने केरल को सात विकेट से हराकर सेमीफाइनल का टिकट हासिल किया। सर्विसेज के रवि चौहान ने छह मैचों में 44.83 की औसत से 269 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने दो अर्धशतक भी लगाए हैं। दूसरी तरफ गेंदबाजी में दिवेश पठानिया ने छह मैचों में 19.80 की औसत से 10 विकेट लिए हैं।
एलीट ग्रुप-B में तमिलनाडु ने पांच में से तीन मैच जीतकर शीर्ष स्थान हासिल करके क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया। वहीं क्वार्टर फाइनल में तमिलनाडु ने कर्नाटक को 151 रनों से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया। तमिलनाडु से एन जगदीशन फिलहाल सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। उन्होंने छह मैचों में 40.66 की औसत से 244 रन बना लिए हैं। दूसरी तरफ गेंदबाजी में वाशिंगटन सुंदर ने 13.93 की औसत से 15 विकेट ले लिए हैं।
एलीट ग्रुप-C में मौजूद सौराष्ट्र ने पांचो मैच जीतकर क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई थी। वहीं क्वार्टर फाइनल में सौराष्ट्र ने विदर्भ को सात विकेट से हराकर सेमीफाइनल का टिकट हासिल किया। सौराष्ट्र से प्रेरक मांकड़ ने छह मैचों में 113.00 की औसत से 339 रन बनाए हैं। इस बीच उन्होंने एक शतक और दो अर्धशतक भी लगाए हैं। गेंदबाजी में चिराग जानी ने 15.41 की औसत से 15 विकेट लिए हैं।
अब तक विजय हजारे ट्रॉफी की सबसे सफल टीम तमिलनाडु रही है, जिसने सर्वाधिक पांच बार यह प्रतिष्ठित खिताब जीता है। उनके बाद कर्नाटक और मुंबई दूसरी सबसे सफल टीमें हैं, जिन्होंने चार-चार बार यह ट्रॉफी जीती है।