वेस्टइंडीज दौरे के लिए इंग्लैंड की टी-20 टीम घोषित, तीन अनकैप्ड खिलाड़ी शामिल
इंग्लैंड की टीम को वेस्टइंडीज का दौरा करना है, जहां जनवरी में दोनों देशों के बीच पांच मैचों की टी-20 सीरीज खेली जानी तय है। इस सीरीज के लिए इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ECB) ने गुरुवार को अपनी टीम की घोषणा की है। इयोन मोर्गन की अगुवाई वाली 16 सदस्यीय टीम में अनकैप्ड जॉर्ज गार्टन, फिल साल्ट और डेविड पायने को शामिल किया गया है। आइए इस खबर पर एक नजर डालते हैं।
टीम में चुने गए अनकैप्ड खिलाड़ियों का ऐसा रहा है टी-20 करियर
बाएं हाथ के तेज गेंदबाज गार्टन ने अब तक 47 टी-20 मैचों में 54 विकेट लिए हैं और उनकी इकॉनमी रेट 8.22 की रही है। वहीं बाएं हाथ के तेज गेंदबाज पायने ने अब तक 109 टी-20 मैच खेले हैं, जिसमें 23.24 की औसत और 8.51 की इकॉनमी रेट से 133 विकेट लिए हैं। इनके अलावा दाएं हाथ के बल्लेबाज साल्ट ने 121 टी-20 में 25.37 की औसत से 2,766 रन बनाए हैं।
ऐसी है इंग्लैंड की टी-20 टीम
इयोन मॉर्गन (कप्तान), मोइन अली, टॉम बैंटन, सैम बिलिंग्स, लियाम डॉसन, जॉर्ज गार्टन, क्रिस जॉर्डन, लियाम लिविंगस्टोन, साकिब महमूद, टाइमल मिल्स, डेविड पायने, आदिल रशीद, जेसन रॉय, फिल साल्ट, रीस टॉपली और जेम्स विंस।
एशेज में शामिल इंग्लिश खिलाड़ी वेस्टइंडीज दौरे के लिए हैं अनुपलब्ध
इस समय इंग्लैंड की टीम ऑस्ट्रेलिया दौरे पर है और एशेज सीरीज में प्रतिस्पर्धा कर रही है। एशेज सीरीज का समापन 18 जनवरी 2022 में होना है, ऐसे में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर गए इंग्लिश खिलाड़ी वेस्टइंडीज के खिलाफ होने वाले टी-20 सीरीज के लिए उपलब्ध नहीं हैं। वेस्टइंडीज दौरे में पॉल कॉलिंगवुड इंग्लैंड के मुख्य कोच के रूप में जारी रहेंगे जबकि मार्कस ट्रेस्कोथिक उनके सहायक कोच के रूप में काम करेंगे।
ऐसा है टी-20 सीरीज का कार्यक्रम
टी-20 सीरीज की शुरुआत 22 जनवरी से हो जाएगी और 30 जनवरी को आखिरी पांचवा टी-20 मैच खेला जाएगा। टी-20 सीरीज के सभी मुकाबले नौ दिनों की अवधि में बारबाडोस में खेले जाएंगे। 22 जनवरी: पहला टी-20 मैच। 23 जनवरी: दूसरा टी-20 मैच। 26 जनवरी: तीसरा टी-20 मैच। 29 जनवरी: चौथा टी-20 मैच। 30 जनवरी: पांचवां टी-20 मैच।
न्यूजबाइट्स प्लस (फैक्ट)
अब तक दोनों देशों के बीच 19 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले जा चुके हैं, जिसमें 11 में वेस्टइंडीज ने जीत दर्ज की है। दूसरी तरफ इंग्लैंड ने आठ मुकाबले जीते हैं। विशेष रूप से पिछले चार मैचों में इंग्लैंड ने जीत हासिल की है।