
अंडर-19 एशिया कप: बांग्लादेश को हराकर भारत ने फाइनल में किया प्रवेश
क्या है खबर?
UAE में खेले जा रहे अंडर-19 एशिया कप में भारतीय टीम ने फाइनल में प्रवेश कर लिया है। आज हुए सेमीफाइनल मुकाबले में भारत ने बांग्लादेश को 103 रनों से हराकर बड़ी जीत दर्ज की है।
भारत ने पहले खेलते हुए शेख रशीद की 90* रनों की पारी की मदद से 243/8 का स्कोर बनाया। लक्ष्य का पीछा करते हुए बांग्लादेश की टीम सिर्फ 140 रन बनाकर ढेर हो गई।
सेमीफाइनल मुकाबले पर एक नजर डालते हैं।
लेखा-जोखा
भारत ने एकतरफा अंदाज में जीता मैच
भारत से अंगक्रिश रघुवंशी (16) और हरनूर सिंह (15) की सलामी जोड़ी अच्छी शुरुआत नहीं दिला सकी और 49 के स्कोर तक दोनों पवेलियन लौट गए। इसके बाद भी भारतीय मध्यक्रम ने निराश किया। हालांकि, रशीद ने शानदार पारी खेलकर टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया।
जवाब में बांग्लादेश के शीर्ष क्रम ने खराब खेल दिखाया और नियमित अंतराल में विकेट खोए। कसी हुई गेंदबाजी के सामने बांग्लादेश की पारी 38.2 ओवर्स में ही सिमट गई।
जानकारी
फाइनल में श्रीलंका से भिड़ेगी भारतीय टीम
शुक्रवार (31 दिसंबर) को भारतीय टीम को फाइनल मुकाबले में श्रीलंका से भिड़ना है, जिन्होंने सेमीफाइनल में पाकिस्तान को 22 रनों से हराकर खिताबी मुकाबले में प्रवेश किया है।
रशीद
रशीद ने खेली उपयोगी पारी
नंबर तीन पर बल्लेबाजी के लिए आए शेख रशीद ने एक छोर संभाले रखा और 108 गेंदों में तीन चौकों और एक छक्के की मदद से 90 रनों की नाबाद पारी खेली। उन्हें दूसरे छोर से किसी अन्य बल्लेबाज का साथ नहीं मिल सका।
मौजूदा एशिया कप में रशीद के 45.66 की औसत से 137 रन हो गए हैं और वह फिलहाल आठवें सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं।
गेंदबाजी
ऐसी रही भारत की गेंदबाजी
भारत की ओर से राजवर्धन हैंगरगेकर, रवि कुमार, राज बावा और विक्की ओस्तवाल ने दो-दो विकेट लिए। इनके अलावा निशांत सिंधु और कौशल ताम्बे के हिस्से में एक-एक विकेट आए।
राज बावा के इस एशिया कप में 21.14 की औसत से सात विकेट हो गए हैं और वह इस प्रतियोगिता में संयुक्त रूप से दूसरे सर्वाधिक विकेट वाले गेंदबाज हैं। वहीं हैंगरगेकर के नाम कुल चार विकेट हैं।
जानकारी
न्यूजबाइट्स प्लस (फैक्ट)
इतिहास की बात करें तो अभी तक आठ अंडर-19 एशिया कप टूर्नामेंट खेले जा चुके हैं, जिसमें से भारत ने छह बार खिताब अपने नाम किया है। इसके अलावा 2012 में भारत ने पाकिस्तान के साथ खिताब साझा किया था।