IPL: सनराइजर्स हैदराबाद के कोचिंग स्टाफ में शामिल हुए ब्रायन लारा और डेल स्टेन
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 से पहले सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) ने अपने कोचिंग स्टाफ में बड़े बदलाव किए हैं। SRH ने वेस्टइंडीज के पूर्व महान बल्लेबाज ब्रायन लारा को अपना रणनीतिक सलाहकार और बल्लेबाजी कोच नियुक्त किया है। वहीं दक्षिण अफ्रीका के पूर्व खिलाड़ी डेल स्टेन को गेंदबाजी कोच बनाया है। इनके अलावा पूर्व भारतीय खिलाड़ी हेमंग बदानी भी SRH के कोचिंग स्टाफ में शामिल हुए हैं। बदानी को फील्डिंग कोच और स्काउट बनाया गया है।
साइमन कैटिच बने सहायक कोच
स्टेन, लारा और बदानी के अलावा हैदराबाद फ्रेंचाइजी ने साइमन कैटिच को सहायक कोच के रूप में भी चुना है। ऑस्ट्रेलिया के पूर्व बल्लेबाज कैटिच ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के मुख्य कोच के रूप में काम किया था और वह व्यक्तिगत कारणों से IPL 2021 के दूसरे चरण से हट गए थे। 46 वर्षीय कैटिच ने हमवतन ब्रैड हैडिन की जगह ली हैं, जो पिछले सीजन तक SRH के सहायक कोच थे।
SRH के साथ बने रहेंगे मुरलीधरन
SRH ने मुथैया मुरलीधरन को अपने सहयोगी स्टाफ में बरकरार रखा है। SRH के कोचिंग स्टाफ में बड़े बदलाव के पीछे टीम का पिछले सीजन में निराशाजनक प्रदर्शन रहा है। IPL 2021 में SRH अंतिम आठवें स्थान पर रही थी और मुख्य कोच ट्रेवर बेलिस ने अपना पद छोड़ दिया था। वहीं लम्बे समय से SRH से मेंटोर की भूमिका निभाने वाले वीवीएस लक्ष्मण ने भी राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (NCA) में कार्यभार संभालने के चलते टीम का साथ छोड़ा है।
न्यूजबाइट्स प्लस (फैक्ट)
IPL 2021 में हैदराबाद 14 में से सिर्फ तीन मैच ही जीत सकी थी। निराशाजनक प्रदर्शन के बीच डेविड वार्नर को बीच सीजन से ही कप्तानी से हटा दिया गया था। वार्नर के स्थान पर केन विलियमसन को नया कप्तान नियुक्त किया गया था।
कर्स्टन और नेहरा अहमदाबाद के कोचिंग स्टाफ में हो सकते हैं शामिल
cricbuzz के मुताबिक भारत के पूर्व कोच रह चुके गैरी कर्स्टन अहमदाबाद टीम के सहयोगी स्टाफ का हिस्सा बनने की दौड़ में हैं। कर्स्टन के अलावा भारत के पूर्व गेंदबाज आशीष नेहरा और इंग्लैंड के पूर्व बल्लेबाज विक्रम सोलंकी भी अहमदाबाद के कोचिंग स्टाफ में शामिल हो सकते हैं। बता दें IPL 2022 में अहमदाबाद और लखनऊ की दो नई फ्रेंचाइजी भी हिस्सा लेंगी। 2011 के बाद यह पहला मौका होगा जब IPL में 10 टीमें खेलती नजर आएंगी।
12 और 13 फरवरी को होगा मेगा ऑक्शन- रिपोर्ट
IPL का मेगा ऑक्शन 12 और 13 फरवरी को बेंगलुरु में होना है। BCCI से आधिकारिक ऐलान अभी होना बाकि है लेकिन cricbuzz के मुताबिक IPL अधिकारियों ने गुरुवार (23 दिसंबर) को प्रत्येक फ्रेंचाइजी को कार्यक्रम की जानकारी देने के लिए बुलाया है। ऑक्शन के दिन (12 फरवरी) में भारत और वेस्टइंडीज के बीच कोलकाता में वनडे मुकाबला खेला जाना तय है। अंतरराष्ट्रीय वनडे होने के बावजूद मेगा ऑक्शन 12 और 13 फरवरी को बेंगलुरु में होना है।