क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने चुनी 2021 की सर्वश्रेष्ठ टेस्ट टीम, रोहित शर्मा समेत चार भारतीय शामिल

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (CA) ने 2021 में टेस्ट में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों की सर्वश्रेष्ठ टीम चुनी है, जिसमें रोहित शर्मा समेत चार भारतीय खिलाड़ियों को शामिल किया गया है। रोहित के अलावा CA ने अपनी 'टेस्ट टीम ऑफ द ईयर' में भारत के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत, दिग्गज स्पिनर रविचंद्रन अश्विन और ऑलराउंडर अक्षर पटेल को भी चुना है। श्रीलंका के दिमुथ करुणारत्ने को इस टीम का कप्तान चुना गया है। आइए टीम पर एक नजर डालते हैं।
CA ने अपनी टेस्ट टीम में रोहित शर्मा और श्रीलंका के दिमुथ करुणारत्ने के रूप में सलामी बल्लेबाज को चुना है। वहीं नंबर तीन पर मार्नस लाबुशेन शामिल किए गए हैं। बता दें रोहित ने इस साल 11 टेस्ट में 47.68 की औसत से 906 रन बनाए हैं। वहीं करुणारत्ने ने 2021 में 69.38 की औसत से 902 रन बनाए हैं। लाबुशेन ने इस साल 65.75 की औसत से 526 रन बनाए हैं।
CA की टीम में इंग्लैंड के जो रूट, पाकिस्तान के फवाद आलम और भारत के पंत को भी जगह मिली है। बता दें रूट ने इस साल टेस्ट में सर्वाधिक रन बनाए हैं। उन्होंने 2021 में खेले 15 टेस्ट में 61.00 की औसत से 1,708 रन बनाए। फवाद ने 2021 में नौ मैचों में 57.10 की औसत से 571 रन बनाए हैं। इस साल पंत ने 39.36 की औसत से 748 रन और विकेटकीपिंग में कुल 36 शिकार किए हैं।
इस साल टेस्ट में सर्वाधिक विकेट हासिल करने वाले रविचंद्रन अश्विन और घरेलू टेस्ट में जबरदस्त प्रदर्शन करने वाले अक्षर पटेल के रूप में दो स्पिनर्स को टीम में चुना गया है। अश्विन ने 2021 में नौ टेस्ट में 16.64 की औसत से 54 विकेट लिए हैं। अश्विन ने चौथी बार एक साल में 50 या इससे ज्यादा टेस्ट विकेट हासिल किए हैं। वहीं अक्षर पटेल ने इस साल पांच टेस्ट में 11.86 की औसत से 36 विकेट लिए हैं।
युवा गेंदबाज शाहीन अफरीदी और उनके साथी खिलाड़ी हसन अली टीम में चुने गए हैं। इनके अलावा न्यूजीलैंड के काइल जैमिसन तीसरे तेज गेंदबाज हैं। शाहीन ने इस साल नौ टेस्ट में 17.06 की औसत से 47 विकेट अपने नाम किए हैं। वहीं हसन के लिए भी यह साल शानदार बीता है। उन्होंने आठ टेस्ट में 16.07 की औसत से 41 विकेट अपने नाम किए हैं। जैमिसन ने पांच टेस्ट में 17.51 की औसत से 27 विकेट लिए हैं।
रोहित शर्मा, दिमुथ करुणारत्ने (कप्तान), मार्नस लाबुशेन, जो रूट, फवाद आलम, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), काइल जैमीसन, रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, हसन अली, शाहीन शाह अफरीदी।