
बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए न्यूजीलैंड की टीम घोषित, एजाज पटेल बाहर
क्या है खबर?
अगले महीने जनवरी में न्यूजीलैंड को बांग्लादेश के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज की मेजबानी करनी है। विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के अंतर्गत खेली जानी वाली इस सीरीज के लिए न्यूजीलैंड की टीम का ऐलान किया गया है।
केन विलियमसन इस सीरीज से पहले ही बाहर हो चुके हैं। ऐसे में टॉम लैथम को टीम की कमान सौपीं गई है। वहीं एजाज पटेल इस टीम में अपनी जगह नहीं बना सके हैं।
बयान
लैथम की कप्तानी को लेकर क्या बोले कोच स्टीड?
न्यूजीलैंड के कोच गैरी स्टीड ने उम्मीद जताई है कि टॉम लैथम की कप्तानी में टीम जीत हासिल करेगी।
स्टीड ने अपने बयान में कहा, "यह निराशाजनक है कि केन इस सीरीज के लिए उपलब्ध नहीं है। वह इस समय आराम कर रहे हैं और रिहैब के बाद धीरे-धीरे वापसी करेंगे। वहीं हमें लैथम की कप्तानी पर पूरा भरोसा है। वह पहले भी टीम का नेतृत्व कर चुके हैं।"
जानकारी
टेस्ट सीरीज के लिए न्यूजीलैंड की टीम
टॉम लैथम (कप्तान), टॉम ब्लंडेल (विकेटकीपर), ट्रेंट बोल्ट, डेवोन कॉनवे, मैट हेनरी, काइल जैमीसन, डेरिल मिचेल, हेनरी निकोल्स, रचिन रविंद्र, टिम साउथी, रॉस टेलर, नील वैगनर और विल यंग।
टीम
बोल्ट और हेनरी की हुई वापसी, एजाज हुए बाहर
डेवोन कॉनवे की टीम में वापसी हुई है। वह टी-20 विश्व कप के सेमीफाइनल मुकाबले में इंग्लैंड के खिलाफ चोटिल हो गए थे और भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज से बाहर हो गए थे।
तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट और मैट हेनरी की भी टीम में वापसी हुई है। इन दोनों गेंदबाजों को भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज से आराम दिया गया था।
वहीं मुंबई टेस्ट में 10 विकेट लेने का कारनामा करने वाले एजाज पटेल टीम में नहीं हैं।
बयान
एजाज को बाहर करने को लेकर क्या बोले कोच?
न्यूजीलैंड के हेड कोच स्टीड ने इस बारे में कहा, "एजाज ने भारत में जिस तरह से प्रदर्शन किया, वो कमाल था। इसके बावजूद टीम में उनको जगह ना मिलने से थोड़ा अजीब लग सकता है, लेकिन हमने हमेशा ही परिस्थितियों के हिसाब से टीम चुनने में यकीन किया है।"
वहीं न्यूजीलैंड ने टेस्ट सीरीज के लिए रचिन रविंद्र और डेरिल मिचेल को 13 सदस्यीय टीम में बरकरार रखा है।
बांग्लादेश की टीम
ऐसी है सीरीज का कार्यक्रम और बांग्लादेश की टीम
टेस्ट सीरीज की शुरुआत 01 जनवरी से बे ओवल में होने वाले मुकाबले से हो जाएगी। वहीं दूसरा टेस्ट 09 जनवरी से हेग्ले ओवल में होगा।
बांग्लादेश की टीम: मोमिनुल हक (कप्तान), शादमान इस्लाम, नजमुल हुसैन शान्तो, मुशफिकुर रहीम, लिटन दास, नुरुल हसन सोहन, यासिर अली रब्बी, मेहदी हसन मिराज, फज्ले महमूद, तैजुल इस्लाम, तस्कीन अहमद, अबू जायद चौधरी राही, एबादोट हुसैन, शोरफुल इस्लाम, सैयद खालिद अहमद, शोहिदुल इस्लाम, महमूदुल हसन जॉय और मोहम्मद नईम शेख।
जानकारी
न्यूजबाइट्स प्लस (फैक्ट)
अब तक बांग्लादेश और न्यूजीलैंड के बीच 15 टेस्ट खेले जा चुके हैं, जिसमें 12 में कीवी टीम जीती है। दूसरी तरफ बांग्लादेश एक भी टेस्ट नहीं जीत सकी है। वहीं तीन टेस्ट ड्रा रहे हैं।