वनडे कप्तानी से हटाए जाने से डेढ़ घंटे पहले मुझसे संपर्क किया गया- कोहली
हाल ही में विराट कोहली को वनडे टीम की कप्तानी से हटाया गया था। इस बीच दक्षिण अफ्रीका दौरे से पहले हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस में कोहली ने बताया है कि उन्हें कप्तानी से हटाए जाने को लेकर कोई खास चर्चा नहीं हुई थी और सीधे निर्णय लिया गया था। इसके अलावा कोहली ने स्पष्ट किया है कि वह दक्षिण अफ्रीका दौरे में होने वाली वनडे सीरीज के लिए उपलब्ध रहेंगे। इस खबर पर एक नजर डालते हैं।
वनडे कप्तानी से हटाए जाने पर क्या बोले कोहली?
कोहली ने बताया कि उन्हें वनडे टीम की कप्तानी से हटाए जाने को लेकर चयनकर्ताओं ने सीधा अपना फैसला सुनाया था। कोहली ने कहा, "टेस्ट के लिए चयन से डेढ़ घंटे पहले मुझसे संपर्क किया गया था। मुख्य चयनकर्ता ने मेरे साथ टेस्ट टीम को लेकर चर्चा की। कॉल समाप्त होने से पहले मुझे बताया गया कि पांच चयनकर्ताओं ने फैसला किया है कि मैं अब वनडे टीम की कप्तानी नहीं करूंगा।"
कोहली को हटाकर BCCI ने रोहित को बनाया था वनडे टीम का कप्तान
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ घोषित हुई टेस्ट टीम के साथ ही कोहली की वनडे कप्तानी का अध्याय समाप्त हुआ था और रोहित शर्मा को वनडे टीम के नेतृत्व की नई जिम्मेदारी मिली थी। इसके अलावा BCCI ने रोहित को टेस्ट टीम का उपकप्तान भी बनाया गया था। बता दें अब कोहली सिर्फ भारत की टेस्ट टीम की अगुवाई करेंगे जबकि रोहित वनडे और टी-20 टीम की कमान संभालते हुए नजर आएंगे।
मेरे और रोहित के बीच कोई समस्या नहीं- कोहली
पिछले कुछ दिनों से मीडिया रिपोर्ट्स में कोहली और रोहित के बीच अनबन की अफवाहें सामने आ रही थी। इन अटकलों को कोहली ने सिरे से खारिज कर दिया। 33 वर्षीय कोहली ने स्पष्ट किया, "मेरे और रोहित के बीच कोई समस्या नहीं है। मैं पिछले ढाई सालों से यह बताते हुए थक चुका हूं।" कोहली ने आगे कहा कि रोहित अच्छे कप्तान हैं और वह उन्हें और कोच राहुल द्रविड़ को अपना पूरा समर्थन देना जारी रखेंगे।
विराट से टी-20 कप्तान का पद नहीं छोड़ने का अनुरोध किया था- गांगुली
इसके पहले BCCI अध्यक्ष सौरव गांगुली ने बताया कि बोर्ड कोहली को टी-20 टीम के कप्तान में रूप में बरकरार रखना चाहता थे, लेकिन वह राजी नहीं हुए। गांगुली ने कोहली को कप्तानी से हटाने का कारण बताते कहा था, "हमने विराट से टी-20 कप्तान का पद नहीं छोड़ने का अनुरोध किया था, लेकिन वह कप्तानी नहीं करना चाहते थे। इसलिए चयनकर्ताओं को लगता है कि सफेद गेंद के लिए दो अलग-अलग कप्तान होना ठीक नहीं हैं।"
कोहली ने किया गांगुली के दावों का खंडन
कोहली ने गांगुली के दावों का खंडन किया और कहा कि उनसे टी-20 कप्तानी को बरकरार रखने के लिए नहीं कहा गया। उन्होंने कहा, "मुझे कभी नहीं कहा गया कि आप टी-20 कप्तानी मत छोड़िए। मेरे कप्तानी छोड़ने के फैसले का स्वागत किया गया था।"
कोहली की कप्तानी में ऐसा रहा भारत का प्रदर्शन
महेंद्र सिंह धोनी (200), मोहम्मद अजहरुद्दीन (174) और सौरव गांगुली (146) के बाद कोहली (95) चौथे सबसे अधिक वनडे मैचों में भारत की कप्तानी करने वाले खिलाड़ी हैं। कोहली की कप्तानी में भारत ने 65 वनडे जीते और 27 में हार का सामना किया। इसके अलावा एक मैच टाई रहा तो वहीं दो के परिणाम नहीं निकल सके। जीत प्रतिशत (70.43) के मामले में वह 20 या उससे अधिक मैचों में कप्तानी के बाद सबसे सफल भारतीय वनडे कप्तान हैं।
न्यूजबाइट्स प्लस (फैक्ट)
वनडे टीम में कोहली ने कप्तान रहते हुए शानदार बल्लेबाजी की है। उन्होंने बतौर कप्तान 91 वनडे पारियों में 72.65 की जबरदस्त औसत और 98.28 की स्ट्राइक रेट से 5,449 रन बनाए हैं। इस बीच उन्होंने 21 शतक और 50 अर्धशतक भी लगाए हैं।