टोक्यो ओलंपिक: सिंधु ने क्वार्टर-फाइनल में किया प्रवेश, ऐसा रहा भारत के लिए आज का दिन
टोक्यो ओलंपिक खेलों में आज का दिन भारत के लिए अच्छा रहा है। ज्यादातर मुकाबलों में भारतीय खिलाड़ियों को जीत मिली है। बैडमिंटन में पीवी सिंधु ने दूसरे दौर में जगह बनाई है। भारतीय हॉकी टीम ने भी अर्जेंटीना को हराकर क्वार्टर फाइनल में अपना स्थान सुनिश्चित किया है। हालांकि, मुक्केबाजी में मैरीकॉम हार गई। यह आज के दिन का भारत के दृष्टिकोण से सबसे बड़ा झटका रहा। आज भारत के प्रदर्शन पर एक नजर डालते हैं।
हॉकी टीम ने क्वार्टर फाइनल में स्थान किया पक्का
भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने टोक्यो ओलंपिक 2020 में अपने चौथे मैच में अर्जेंटीना को 3-1 से हराकर क्वार्टर फाइनल में अपना स्थान सुनिश्चित कर लिया है। भारत की ओर से वरुण कुमार, हरमनप्रीत सिंह और विवेक सागर ने गोल किए गए हैं। अब तक भारत तीन मैच जीत हैं और एक में उन्हें ऑस्ट्रेलिया से हार मिली है। भारत के चार मैचों के बाद अब नौ अंक हो गए हैं।
पदक की ओर बड़ी पीवी सिंधु
रियो ओलंपिक की रजत पदक विजेता पीवी सिंधु ने टोक्यो ओलंपिक 2020 के क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली है। राउंड ऑफ 16 मुकाबले में उन्होंने डेनमार्क की मिया ब्लिचफेल्डो को सीधे सेटों में 21-15, 21-13 से हराया है। इससे पहले सिंधु ने लगातार दो मैच जीतकर अपने ग्रुप में टॉप पर रहते हुए राउंड ऑफ 16 में जगह बनाई थी। सिंधु को प्रीक्वार्टर फाइनल मुकाबला जीतने में 40 मिनट का समय लगा।
क्वार्टर फाइनल में पहुंचे सतीश कुमार
कल को पूजा रानी की जीत के बाद आज भारतीय मुक्केबाज सतीश कुमार (+91 किग्रा) ने भी अपना पहला मैच जीत लिया है। उन्होंने अपने पहले मुकाबले में जमैका के रिकार्डो ब्राउन को हराकर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया है। पहली बार ओलंपिक खेलों में हिस्सा ले रहे सतीश ने मुकाबले में 4-1 से जीत हासिल की। क्वार्टर फाइनल में सतीश का मुकाबला अब नंबर वन सीड उज्बेकिस्तान के मुक्केबाज से होगा।
ऐसा रहा भारतीय गोल्फरों का प्रदर्शन
पुरुषों का व्यक्तिगत स्ट्रोक प्ले राउंड 1 में अनिर्बान लाहिरी 4-अंडर 67 के साथ आठवें स्थान पर रहे। वहीं अन्य भारतीय गोल्फर उदयन माने राउंड 1 में 5 ओवर 76 के साथ 60वें स्थान पर रहे।
क्वालिफिकेशन में ऐसा रहा मनु और राही का प्रदर्शन
भारतीय निशानेबाज मनु भाकर और राही सरनोबत महिलाओं की 25 मीटर पिस्टल क्वालीफिकेशन में क्रमश: पांचवें और 25वें स्थान पर रही। 44 निशानेबाजों के बीच भाकर ने 30 शॉट्स के बाद 292 का स्कोर किया जबकि हमवतन सरनोबत ने क्वालिफिकेशन में 287 का स्कोर हासिल किया। क्वालिफिकेशन का दूसरा चरण रैपिड राउंड शुक्रवार को होना है। बता दें क्वालीफिकेशन में टॉप-8 निशानेबाज ही फाइनल में प्रवेश कर सकेंगे।
सेलिंग और रोइंग में ऐसा रहा प्रदर्शन
सेलिंग में मेन्स वन पर्सन डिंगी लेजर में विष्णु सरवनन रेस-07 में 27वें और रेस-8 में 23वें स्थान पर रहे। पुरुषों की स्किफ 49er में गणपति केलपांडा-वरुण ठक्कर रेस-05 में 16वें और रेस-06 में 7वें स्थान पर रहे। महिलाओं की वन पर्सन डिंगी लेजर रेडियल रेस-07 में नेत्रा कुमानन 22वें और रेस-08 में 20वें स्थान पर रहीं। दूसरी तरफ रोइंग में लाइटवेट मेन्स डबल स्कल्स फाइनल में बी अर्जुन लाल जाट-अरविंद सिंह 5वें स्थान पर रहे।
राउंड ऑफ 16 में पहुंचे अतानु दास
व्यक्तिगत तीरंदाजी स्पर्धा में भारत के अतानु दास ने राउंड ऑफ 16 में प्रवेश कर लिया है। अतानु ने राउंड ऑफ 64 में चीनी ताइपे के यू-चेंग डेंग को 6-4 (27-26, 27-28, 28-26, 27-28, 28-26) से हराया। अतानु ने राउंड ऑफ 32 में 2012 लंदन ओलंपिक के स्वर्ण पदक विजेता कोरिया के ओह जिन-हयेक को 6-5 से हरा दिया। शूट ऑफ में हयेक ने नौ अंक जुटाए जबकि अतानु ने 10 अंक पर निशाना साधकर अगले दौर में प्रवेश किया।
100 मीटर बटरफ्लाई के सेमीफाइनल में नहीं पहुंच सके साजन प्रकाश
भारतीय तैराक साजन प्रकाश पुरुषों की 100 मीटर बटरफ्लाई की हीट 2 में दूसरे स्थान पर रहे। उन्होंने 53.45 सेकेंड का समय लिया। वह ओवरऑल 46वें स्थान पर रहे और सेमीफाइनल में जगह नहीं बना सके।
ओलंपिक में थम गया मैरीकॉम का सफर
भारतीय दिग्गज मुक्केबाज एमसी मैरीकॉम को टोक्यो ओलंपिक में सफर समाप्त हो गया है। उन्हें फ्लाइवेट कैटेगरी के प्रीक्वार्टर फाइनल मुकाबले में कोलंबिया की इंग्रिट वेलेंसिया ने हरा दिया है। स्पिल्ट डिसीजन के जरिए मुकाबले का फैसला 3-2 से वेलेंसिया के पक्ष में गया। मैरीकॉम आखिरी बार 2019 एआईबीए बॉक्सिंग वर्ल्ड चैंपियनशिप में वेलेंसिया के खिलाफ खेली थीं, जहां उन्होंने कोलंबियाई मुक्केबाज को हराकर कांस्य पदक जीता था।