मैनचेस्टर यूनाइटेड द्वारा बनाए गए अदभुत रिकॉर्ड जिनका टूटना लगभग असंभव है
पिछले सीजन दूसरे स्थान पर रहने के बाद मैनचेस्टर यूनाइटेड 2021-22 सीजन में प्रीमियर लीग खिताब जीतने की कोशिश करेगी। यूरोपा लीग फाइनल गंवाने वाली यूनाइटेड को नई डील साइन करने वाले मैनेजर ओले गनर के अंडर खिताब की सख्त जरूरत है। इंग्लैंड की टॉप फ्लाइट फुटबॉल में यूनाइटेड सबसे सफल क्लब है। एक नजर डालते हैं यूनाइटेड द्वारा बनाए गए उन रिकॉर्ड्स पर जिनका टूटना लगभग असंभव है।
प्रीमियर लीग खिताब जीतने की हैट्रिक
प्रतियोगिता के इतिहास में दो मौकों पर लगातार तीन सीजन प्रीमियर लीग का खिताब जीतने वाला यूनाइटेड इकलौता क्लब है। उन्होंने 1998-99 से 2000-01 और 2006-07 से 2008-09 के बीच यह कारनामा किया है। वर्तमान समय में कई टॉप क्लब लीग खिताब जीतने के लिए जोर लगा रहे हैं तो किसी भी टीम के लिए लगातार तीन सीजन खिताब जीतना आसान नहीं होगा। शायद मैनचेस्टर सिटी ऐसा कर सकती है, लेकिन उन्हें भी काफी जोर लगाना पड़ेगा।
हमेशा रहेंगे एलेक्स फर्ग्यूसन के रिकॉर्ड
यूनाइटेड के पूर्व मैनेजर सर अलेक्स फर्ग्यूसन ने क्लब के साथ रिकॉर्ड 13 प्रीमियर लीग खिताब जीते हैं। फर्ग्यूसन के अंडर ही यूनाइटेड ने 2012-13 में आखिरी बार प्रीमियर लीग का खिताब जीता था। आज के समय में मैनेजर्स को एक ही क्लब में रहने के लिए अधिक समय नहीं मिलता है तो फर्ग्यूसन के रिकॉर्ड के बने रहने की उम्मीद है। उन्होंने 11 बार मैनेजर ऑफ द सीजन और 27 बार मैनेजर ऑफ द मंथ अवार्ड जीता है।
यूनाइटेड के नाम हैं सबसे अधिक जीत और सबसे अधिक गोल
यूनाइटेड ने प्रीमियर लीग में 687 मैच जीते हैं। कोई अन्य टीम 600 से अधिक मैच नहीं जीत सकी है। आर्सनल और चेल्सी के ऊपर 90 की बढ़त रखने वाली यूनाइटेड बढ़त को और बढ़ा सकती है। प्रीमियर लीग में क्लब की ओर से 2,128 गोल हो चुके हैं। आर्सनल (1,956 गोल) दूसरे स्थान पर है। यूनाइटेड की फारवर्ड लाइन मजबूत होने की स्थिति में इस रिकॉर्ड के बने रहने की उम्मीद अधिक है।
अवार्ड जीतने के मामले में बना रहेगा रोनाल्डो का दबदबा
यूनाइटेड के पूर्व महान खिलाड़ी क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने एक अदभुत रिकॉर्ड बनाया है। रियल मैड्रिड जाने से पहले तक रोनाल्डो ने क्लब के साथ कई व्यक्तिगत अवार्ड जीते थे। उन्होंने 2008 में बैलन डे ऑर, यूरोपियन गोल्डेन शू, फीफा वर्ल्ड प्लेयर ऑफ द ईयर, UEFA क्लब फुटबॉलर ऑफ द ईयर, प्रीमियर लीग गोल्डेन बूट और प्रीमियर लीग प्लेयर ऑफ द सीजन का अवार्ड जीता था। 2009 में उन्होंने फीफा पुस्कस अवार्ड भी जीता था।