Page Loader
टोक्यो ओलंपिक: सिंधु ने जीता राउंड ऑफ 16 मुकाबला, क्वार्टर फाइनल में बनाई जगह
टोक्यो ओलंपिक के क्वार्टर फाइनल में पहुंची सिंधु

टोक्यो ओलंपिक: सिंधु ने जीता राउंड ऑफ 16 मुकाबला, क्वार्टर फाइनल में बनाई जगह

लेखन Neeraj Pandey
Jul 29, 2021
07:04 am

क्या है खबर?

भारत की स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु ने टोक्यो ओलंपिक 2020 के क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली है। राउंड ऑफ 16 मुकाबले में उन्होंने डेनमार्क की मिया ब्लिचफेल्डो को 21-15, 21-13 से हराया है। इससे पहले सिंधु ने लगातार दो मैच जीतकर अपने ग्रुप में टॉप पर रहते हुए राउंड ऑफ 16 में जगह बनाई थी। सिंधु को राउंड ऑफ 16 मुकाबला जीतने में 40 मिनट का समय लगा।

लेखा-जोखा

आसानी से सिंधु ने जीता मैच

सिंधु ने मैच की शुरुआत से ही काफी तेज खेल दिखाया और डेनमार्क की खिलाड़ी को लगातार परेशान किया। पहले सेट में एक समय स्कोर 13-12 था, लेकिन फिर सिंधु ने छह गेम प्वाइंट की बढ़त लेते हुए पहला सेट 21-15 से अपने नाम किया। दूसरे सेट में सिंधु ने 5-0 की बढ़त लेते हुए दमदार शुरुआत की थी। डेनमार्क की खिलाड़ी ने वापसी की कोशिश की, लेकिन सफल नहीं हो सकीं।

ट्विटर पोस्ट

BAI का ट्वीट

हेड टू हेड

सिंधु ने मिया को पांचवी बार हराया

26 वर्षीय भारतीय स्टार ने डेनमार्क की शटलर के खिलाफ अपनी बढ़त को और मजबूत कर लिया है। यह सिंधु की के मिया खिलाफ पांचवी जीत है। दूसरी तरफ मिया ने अब तक सिंधु को एक बार हराया है। मिया ने इस साल ही सिंधु को इकलौती बार हराया था। कल दोपहर को सिंधु का क्वार्टर फाइनल मुकाबला होना है और इसके लिए उनके विपक्षी का नाम अभी तय नहीं हुआ है।

प्रदर्शन

अब तक ऐसा रहा है सिंधु का प्रदर्शन

ओलंपिक में छठी वरीयता प्राप्त सिंधु ने अपने पहले मैच में विश्व की 58वीं रैंकिंग की, केसिया पोलिकारपोवा को 21-7, 21-10 से हराकर अपने अभियान की जीत से शुरुआत की थी। इसके बाद उन्होंने ग्रुप-J के अपने अंतिम मैच में हांगकांग की चेउंग नगन यी को सीधे सेटों में 21-9, 21-16 से हरा दिया। राउंड ऑफ 16 में मिया को हराते हुए उन्होंने अपने शानदार सफर को जारी रखा है।

जानकारी

भारत के लिए बैडमिंटन में इकलौती उम्मीद हैं सिंधु

बैडमिंटन में सिंधु के अलावा अन्य सभी बैडमिंटन खिलाड़ियों का सफर समाप्त हो चुका है। पुरुष एकल में साई प्रणीत और पुरुष युगल में सात्विक साईराज और चिराग शेट्टी की जोड़ी हिस्सा ले रही थी।