
टेस्ट क्रिकेट में इन कप्तानों ने खेली हैं 350+ रन की ऐतिहासिक पारियां
क्या है खबर?
दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम के कप्तान वियान मुल्डर ने जिम्बाब्वे क्रिकेट टीम के खिलाफ दूसरे टेस्ट में तिहरा शतक लगाया। अपनी टीम की कप्तानी करते हुए उन्होंने पहली पारी में नाबाद 367 रन बनाए। वह प्रोटियाज टीम से तिहरा शतक लगाने वाले सिर्फ दूसरे ही बल्लेबाज बने। इसके साथ-साथ वह उस सूची में शुमार हो गए, जिन्होंने कप्तानी करते हुए 350+ रन बनाए हैं। आइए इस विशेष सूची के बारे में जानते हैं।
#1
ब्रायन लारा (400* रन बनाम इंग्लैंड, 2004)
वेस्टइंडीज के पूर्व महान बल्लेबाज ब्रायन लारा टेस्ट क्रिकेट में 400 रन बनाने का कारनामा करने वाले इकलौते खिलाड़ी हैं। उन्होंने साल 2004 में इंग्लैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ सेंट जोंस में खेले गए मैच में 582 गेंदों पर नाबाद 400 रन बनाए थे। उन्होंने अपनी मैराथन पारी में 43 चौके और 4 छक्के लगाए थे। दूसरी पारी में वेस्टइंडीज की बल्लेबाजी नहीं आ सकी थी और मैच आखिरकार ड्रॉ रहा था
#2
महेला जयवर्धने (374 रन बनाम दक्षिण अफ्रीका, 2006)
2006 में, श्रीलंका के महेला जयवर्धने ने कोलंबो में पहले टेस्ट में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 374 रनों की ऐतिहासिक पारी खेली थी। दक्षिण अफ्रीका के 169 रनों के जवाब में, श्रीलंकाई टीम 14/2 पर थी। इसके बाद जयवर्धने और कुमार संगकारा के बीच रिकॉर्ड तोड़ 624 रनों की साझेदारी हुई थी। उन्होंने 572 गेंदों का सामना करते हुए 374 रन बनाए थे, जिसमें 43 चौके और 1 छक्का शामिल था।
#3
वियान मुल्डर (367* रन बनाम जिम्बाब्वे, 2025)
मुल्डर ने अपनी पहली पारी में 334 गेंदों का सामना करते हुए नाबाद 367 रन बनाए। अपनी इस पारी के दौरान उन्होंने 49 चौके और 4 छक्के लगाए। मुल्डर अब दूसरा सबसे तेज तिहरा शतक लगाने वाले बल्लेबाज बने। उन्होंने 297 गेंदों में यह कीर्तिमान हासिल किया। बता दें कि सबसे तेज तिहरा शतक जड़ने का विश्व रिकॉर्ड वीरेंद्र सहवाग (278 गेंद, बनाम दक्षिण अफ्रीका, 2007-08) के नाम पर दर्ज है।
जानकारी
कप्तानी में डेब्यू करते हुए तिहरा शतक जड़ने वाले पहले बल्लेबाज
मुल्डर कप्तानी डेब्यू में तिहरा शतक जड़ने वाले पहले बल्लेबाज बने हैं। उनसे पहले ग्राहम डाउलिंग (239 रन बनाम भारत, 1968) और शिवनारायण चंद्रपॉल (203* रन बनाम दक्षिण अफ्रीका, 2005) दोहरा शतक जड़ चुके हैं।