LOADING...
WTC 2023-25, फाइनल: दक्षिण अफ्रीका बनाम ऑस्ट्रेलिया मुकाबले की ड्रीम इलेवन, प्रीव्यू और जरुरी आंकड़े 
अपने दूसरे WTC खिताब की तलाश में होगी ऑस्ट्रेलिया (तस्वीर: एक्स/@ICC)

WTC 2023-25, फाइनल: दक्षिण अफ्रीका बनाम ऑस्ट्रेलिया मुकाबले की ड्रीम इलेवन, प्रीव्यू और जरुरी आंकड़े 

Jun 10, 2025
05:37 pm

क्या है खबर?

विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के तीसरे चक्र का फाइनल मुकाबला दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम और ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के बीच 11 जून से होगा। लॉर्ड्स के ऐतिहासिक मैदान में यह प्रतिष्ठित मुकाबला खेला जाएगा। तेम्बा बावुमा की कप्तानी में प्रोटियाज टीम पहली बार यह खिताब जीतना चाहेगी, जबकि पैट कमिंस के नेतृत्व में ऑस्ट्रेलियाई टीम लगातार दूसरी बार ट्रॉफी पर कब्जा जमाना चाहेगी। आइए इस मुकाबले की ड्रीम इलेवन और जरूरी बातें जानते हैं।

हेड-टू-हेड

ऑस्ट्रेलिया का पलड़ा रहा है भारी 

अब तक दोनों टीमों की भिड़ंत में ऑस्ट्रेलिया का पलड़ा भारी रहा है। टेस्ट प्रारूप में अब तक ये दोनों टीमें कुल 101 मैचों में आमने-सामने हुई है, जिसमें से 54 टेस्ट ऑस्ट्रेलिया ने जीते हैं, जबकि 26 टेस्ट प्रोटियाज टीम ने अपने नाम किए हैं। इस बीच 21 मैच ड्रॉ पर समाप्त हुए हैं। तटस्थ मैदानों पर दोनों टीमें 3 मैचों में आपस में भिड़ी हैं, जिसमें से 2 में ऑस्ट्रेलिया ने जीत दर्ज (ड्रॉ-1) की है।

ऑस्ट्रेलिया 

इस संयोजन के साथ उतर सकती है ऑस्ट्रेलिया 

ऑस्ट्रेलिया की टीम से एक बार फिर उस्मान ख्वाजा पारी की शुरुआत करते हुए नजर आएंगे। गेंदबाजी में कमिंस, मिचेल स्टार्क और जोश हेजलवुड की तिकड़ी कहर बरपाने के लिए तैयार होगी। नाथन लियोन पर स्पिन विभाग की जिम्मेदारी होगी। ब्यू वेबस्टर को मौका मिल सकता है। संभावित एकादश: उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, कैमरून ग्रीन, स्टीव स्मिथ, ट्रेविस हेड, ब्यू वेबस्टर, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), पैट कमिंस (कप्तान), मिचेल स्टार्क, नाथन लियोन, और जोश हेजलवुड।

दक्षिण अफ्रीका 

दक्षिण अफ्रीका ने घोषित की अपनी प्लेइंग इलेवन 

तेम्बा बावुमा ने अपनी प्लेइंग इलेवन घोषित की है। दक्षिण अफ्रीका के मुख्य कोच शुकरी कॉनराड ने बताया है कि रयान रिकेल्टन और एडेन मार्करम टीम की सलामी जोड़ी होगी। तेज गेंदबाजी का कार्यभार कगिसो रबाडा और लुंगी एनगिडी के कंधो पर होगा। संभावित एकादश: तेम्बा बावुमा (कप्तान), एडेन मार्करम, रयान रिकेल्टन, वियान मुल्डर, ट्रिस्टन स्टब्स, डेविड बेडिंगम, काइल वेरिन, मार्को येंसन, केशव महाराज, कगिसो रबाडा और लुंगी एनगिडी।

प्रदर्शन 

इन खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर होंगी नजरें 

स्मिथ ने लॉर्ड्स में 5 टेस्ट मैचों में 58.33 की औसत से 525 रन बनाए हैं। स्मिथ ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अब तक 12 टेस्ट में 44.94 की औसत के साथ 854 रन बनाए हैं। रबाडा ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 10 टेस्ट मैच खेले हैं और इसकी 18 पारियों में 23.08 की शानदार औसत के साथ 49 विकेट झटके हैं। कमिंस ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 8 टेस्ट में 19.31 की औसत से 41 विकेट लिए हैं।

ड्रीम-11 

हमारी बेस्ट ड्रीम इलेवन और टीवी इंफो 

विकेटकीपर: काइल वेरिन और एलेक्स कैरी। बल्लेबाज: उस्मान ख्वाजा, स्टीव स्मिथ (कप्तान), ट्रेविस हेड, और एडेन मार्करम। ऑलराउंडर्स: मार्को येंसन और कैमरून ग्रीन। गेंदबाज: मिचेल स्टार्क, जोश हेजलवुड (उपकप्तान) और कगिसो रबाडा। दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाला यह मैच 11 जून से लॉर्ड्स स्टेडियम में शुरू होगा। यह मैच भारतीय समयानुसार दोपहर 3:00 बजे से शुरू होगा। भारत में इस मैच को स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और जियोहॉटस्टार ऐप पर देखा जा सकता है।