जिम्बाब्वे बनाम अफगानिस्तान: राशिद खान ने दूसरे टेस्ट में लिए कुल 11 विकेट, हासिल की उपलब्धि
क्या है खबर?
अफगानिस्तान क्रिकेट टीम ने सीरीज के दूसरे टेस्ट में जिम्बाब्वे क्रिकेट टीम को 72 रन से हराया।
इसके साथ ही 2 मैचों की सीरीज को अफगान टीम ने 1-0 से अपने नाम किया।
इस जीत में राशिद खान की अहम भूमिका रही, जिन्होंने मैच में कुल 11 विकेट लिए।
उन्होंने दूसरी पारी में कुल 7 विकेट लिए। अपने टेस्ट करियर में उन्होंने दूसरी बार 7 विकेट चटकाए हैं।
आइए इस खबर पर एक नजर डालते हैं।
प्रदर्शन
ऐसी रही राशिद की गेंदबाजी
जिम्बाब्वे की पहली पारी के दौरान राशिद ने 27.3 ओवर में 94 रन देते हुए 4 विकेट हासिल किए। इस दिग्गज लेग स्पिनर ने
इसके बाद दूसरी पारी में उन्होंने 27.3 ओवर गेंदबाजी की और66 रन देते हुए 7 सफलताएं हासिल की। यह राशिद का पारी में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन भी दर्ज हो गया।
दिलचस्प रूप से राशिद ने दोनों पारियों में विपक्षी कप्तान क्रेग इर्विन और अनुभवी बल्लेबाज सीन विलियम्स के प्रमुख विकेट चटकाए।
उपलब्धि
इन गेंदबाजों की सूची में शामिल हुए राशिद
राशिद ने अब तक टेस्ट करियर में 6 मैचों में 20.44 की औसत के साथ 45 विकेट चटकाए हैं।
वह शुरुआती 6 टेस्ट के बाद संयुक्त रूप से दूसरे सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं। उन्होंने इस मामले में दक्षिण अफ्रीका के वर्नोन फिलेंडर की बराबरी की है।
शुरुआती 6 टेस्ट के बाद फिलेंडर और राशिद से ज्यादा विकेट सिर्फ ऑस्ट्रेलिया के चार्ली टर्नर (50) ने लिए हैं।
जानकारी
लगातार दूसरे टेस्ट में 10 या अधिक विकेट
राशिद लगातार दूसरे टेस्ट में 10 या उससे अधिक विकेट लेने वाले अफगानिस्तान के पहले गेंदबाज बने हैं। इससे पहले उन्होंने 2021 में जिम्बाब्वे के खिलाफ अपना पिछला टेस्ट खेला था और उसमें कुल 11 विकेट (11/275) लिए थे।
लेखा-जोखा
इस तरह से जीती अफगानी टीम
टॉस हारकर पहले खेलते हुए अफगानिस्तान ने अपनी पहली पारी में सिर्फ 157 रन बनाए थे।
जवाब में जिम्बाब्वे ने सिकंदर रजा (61) और इर्विन (75) के अर्धशतकों की बदौलत 243 रन बनाए।
पहली पारी के आधार पर पिछड़ने वाली अफगान टीम ने रहमत शाह (139) और इस्मत आलम (101) के शतकों की मदद से अपनी दूसरी पारी में 363 रन बनाए।
आखिर में राशिद की घातक गेंदबाजी के सामने जिम्बाब्वे की दूसरी पारी 205 रन पर ढेर हुई।