LOADING...
WTC 2023-25: फाइनल के लिए दक्षिण अफ्रीका ने घोषित की अपनी प्लेइंग इलेवन, जानिए टीम 
11 जून से शुरू होगा फाइनल मैच (तस्वीर: एक्स/@ICC)

WTC 2023-25: फाइनल के लिए दक्षिण अफ्रीका ने घोषित की अपनी प्लेइंग इलेवन, जानिए टीम 

Jun 10, 2025
04:53 pm

क्या है खबर?

ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के खिलाफ 11 जून से शुरू होने वाले विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) के तीसरे चक्र के फाइनल के लिए दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम के कप्तान तेम्बा बावुमा ने अपनी प्लेइंग इलेवन घोषित की है। बावुमा के नेतृत्व वाली टीम में टोनी डी जोरजी को नहीं चुना गया है। वहीं, केशव महाराज के रूप में अनुभवी स्पिनर पर टीम ने भरोसा जताया है। आइए इस टीम पर एक नजर डालते हैं।

टीम 

ये है दक्षिण अफ्रीका की प्लेइंग इलेवन 

दक्षिण अफ्रीका ने पहली बार WTC के फाइनल में पहुंचने में सफलता हासिल की थी। ऐसे में बावुमा अपनी टीम को पहली बार WTC का खिताब जिताने का प्रयास करेंगे। अपनी प्लेइंग इलेवन में उन्होंने अनुभवी खिलाड़ियों पर भरोसा जताया है। दक्षिण अफ्रीका की प्लेइंग इलेवन: तेम्बा बावुमा (कप्तान), एडेन मार्करम, रयान रिकेल्टन, वियान मुल्डर, ट्रिस्टन स्टब्स, डेविड बेडिंगम, काइल वेरिन, मार्को येंसन, केशव महाराज, कगिसो रबाडा और लुंगी एनगिडी।

हेड-टू-हेड 

ऑस्ट्रेलिया का पलड़ा रहा है भारी 

अब तक दोनों टीमों की भिड़ंत में ऑस्ट्रेलिया का पलड़ा भारी रहा है। टेस्ट क्रिकेट में अब तक ये दोनों टीमें कुल 101 मैचों में आमने-सामने हुई है, जिसमें से 54 टेस्ट ऑस्ट्रेलिया ने जीते हैं, जबकि 26 टेस्ट प्रोटियाज टीम ने अपने नाम किए हैं। इस बीच 21 मैच ड्रॉ पर समाप्त हुए हैं। तटस्थ मैदानों पर दोनों टीमें 3 मैचों में आपस में भिड़ी हैं, जिसमें से 2 में ऑस्ट्रेलिया ने जीत दर्ज (ड्रॉ-1) की है।

सफर 

फाइनल तक ऐसा रहा ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका का सफर 

दक्षिण अफ्रीका की टीम 12 मैचों में (8 जीत और 3 हार) 69.44 प्रतिशत अंकों के साथ पहली बार WTC फाइनल में जगह बनाने में सफल रही थी। यह टीम अंक तालिका में पहले स्थान पर रही थी। इसी तरह ऑस्ट्रेलिया टीम ने 17 मैचों में (11 जीत और 4 हार) 63.73 प्रतिशत अंकों के साथ दूसरे स्थान पर रहते हुए फाइनल का टिकट कटाया था। ऑस्ट्रेलिया ने लगातार दूसरे चक्र के फाइनल में प्रवेश किया था।