जिम्बाब्वे बनाम आयरलैंड: ब्लेसिंग मुजरबानी ने पारी में लिए 7 विकेट, जानिए उनके आंकड़े
क्या है खबर?
जिम्बाब्वे क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज ब्लेसिंग मुजरबानी ने आयरलैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ बुलवायो में खेले जा रहे एकमात्र टेस्ट में घातक गेंदबाजी की।
उन्होंने आयरिश टीम की पहली पारी में 7 विकेट चटकाए। इसके साथ ही वह टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में जिम्बाब्वे की ओर से दूसरा सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी बन गए।
आइए उनकी गेंदबाजी के प्रदर्शन और टेस्ट के आंकड़ों पर एक नजर डालते हैं।
गेंदबाजी
ऐसी रही मुजरबानी की गेंदबाजी
मुजरबानी ने 18 ओवर गेंदबाजी की, जिसमें 58 रन देते हुए 7 विकेट लिए।
उन्होंने नई गेंद से सलामी बल्लेबाज पीटर मूर (4) और विपक्षी कप्तान एंड्रयू बालबिर्नी (9) के विकेट चटकाए।
इसके बाद उन्होंने हैरी टेक्टर (0), पॉल स्टर्लिंग (10), मार्क अडायर (78), क्रैग यंग (5) और बैरी मैकार्थी (0) के विकेट हासिल किए।
उनके अलावा रिचर्ड नगारावा ने 2 विकेट और ट्रेवर ग्वांडू ने 1 विकेट हासिल किया।
रिकॉर्ड
जिम्बाब्वे से दूसरा सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन
जिम्बाब्वे की ओर से मुजरबानी से बेहतर प्रदर्शन सिर्फ पॉल स्ट्रैंग ने किया था। पूर्व लेग स्पिनर ने 2000 में न्यूजीलैंड के खिलाफ पारी में 109 रन देते हुए 8 विकेट लिए थे।
ऐसे में मुजरबानी जिम्बाब्वे से सबसे बेहतर प्रदर्शन करने वाले तेज गेंदबाज बन गए हैं।
बता दें कि जिम्बाब्वे की टीम से तीसरा सबसे बेहतर प्रदर्शन सिकंदर रजा (7/113 बनाम श्रीलंका, 2020) ने किया है।
जानकारी
मुजरबानी ने अपना दूसरा 5 विकेट हॉल लिया
मुजरबानी ने अपना दूसरा 5 विकेट हॉल लिया। उन्होंने 10 टेस्ट की 15 पारियों में 20.97 की औसत के साथ 40 विकेट लिए हैं। आयरलैंड के विरुद्ध उन्होंने 3 पारियों में 12 विकेट लिए हैं।
लेखा-जोखा
आयरलैंड की पारी 260 रन पर सिमटी
मुजरबानी की घातक गेंदबाजी के चलते आयरलैंड की टीम 260 रन पर सिमट गई। आयरिश टीम से एंडी मैकब्राइन ने 132 गेंदों पर नाबाद 90 रन बनाए।
अडायर ने 91 गेंदों पर 78 रन की पारी खेली।
पहले दिन के खेल की समाप्ति तक जिम्बाब्वे ने एक विकेट खोकर 72 रन बना लिए हैं। मेजबान टीम फिलहाल 188 रन से पीछे हैं।
इस समय क्रीज पर काइटानो (26*) और निक वेल्च (33*) बने हुए हैं।