
इंग्लैंड बनाम भारत: हैरी ब्रूक ने 9वां टेस्ट शतक लगाया, पूरे किए 6,000 प्रथम श्रेणी रन
क्या है खबर?
इंग्लैंड क्रिकेट टीम के हैरी ब्रूक ने भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाफ एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी में अपना शानदार फॉर्म जारी रखा। उन्होंने एजबेस्टन टेस्ट की अपनी पहली पारी में शतक (158) लगाया। यह उनके टेस्ट करियर का 9वां शतक है। इस बीच उन्होंने अपने प्रथम श्रेणी करियर के 6,000 रन भी पूरे किए। भारत के विरुद्ध उनके बल्ले से निकलने वाली यह पहली शतकीय पारी है। उनकी पारी और आंकड़ों पर एक नजर डालते हैं।
पारी
ब्रूक ने इंग्लैंड की पारी को संभाला
इंग्लैंड ने जब 25 रन के स्कोर पर अपना तीसरा विकेट खोया, तब ब्रूक क्रीज पर आए। उन्होंने जो रूट के साथ मिलकर चौथे विकेट के लिए 59 रन जोड़े। इसके बाद उन्होंने विकेटकीपर बल्लेबाज जेमी स्मिथ के साथ मिलकर छठे विकेट के लिए 150+ रन जोड़े। बेहतरीन लय में चल रहे ब्रूक ने तीसरे दिन के दूसरे सत्र के दौरान अपनी पारी को शतक में तब्दील किया। वह 158 रन बनाकर आकाश दीप की गेंद पर बोल्ड हुए।
आंकड़े
ब्रूक ने पूरे किए अपने प्रथम श्रेणी करियर के 6,000 रन
क्रिकइंफो के अनुसार, प्रथम श्रेणी क्रिकेट में अपना 89वां मैच खेलते हुए ब्रूक ने 143 पारियों में लगभग 45 की औसत से 6,000 रन पूरे कर लिए हैं। उन्होंने 18 शतक लगाने के अलावा प्रथम श्रेणी क्रिकेट में अपना 31 अर्धशतक लगाए हैं। ब्रूक ने 2016 में यॉर्कशायर के लिए अपने प्रथम श्रेणी करियर की शुरुआत की थी। उन्होंने 2022 में अपना पहला टेस्ट मैच खेला था।
आंकड़े
भारत के खिलाफ कैसे हैं हैरी ब्रूक के आंकड़े?
ब्रूक ने भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाफ 2 टेस्ट की 3 पारियों में 200 से अधिक रन बनाए हैं। वह हेडिंग्ले टेस्ट की पहली पारी में 99 रन बनाकर आउट हुए थे। क्रिकबज के अनुसार, ब्रूक हेडिंग्ले में 99 रन पर आउट होने वाले तीसरे बल्लेबाज बने थे। उनसे पहले पाकिस्तान के सलीम मलिक (बनाम इंग्लैंड, 1987) और इंग्लैंड के माइकल एथरटन (बनाम दक्षिण अफ्रीका, 1994) 99 रन पर आउट हुए थे।
करियर
शानदार चल रहा है ब्रूक का टेस्ट करियर
ब्रूक ने अपना पहला टेस्ट मैच दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम के खिलाफ साल 2022 में खेला था। उन्होंने 27 टेस्ट खेले हैं और इसकी 44 पारियों में लगभग 60 की औसत से 3,500 से ज्यादा रन बनाए हैं। उनके बल्ले से 9 शतक के अलावा 12 अर्धशतक भी निकले हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 317 रन है। साल 2024 उनके लिए शानदार बीता था, जिसमें उन्होंने 4 शतक लगाए थे।
जानकारी
ब्रूक और स्मिथ ने की बड़ी साझेदारी
ब्रूक ने जेमी स्मिथ के साथ मिलकर छठे विकेट के लिए 303 रन की साझेदारी की। बता दें कि स्मिथ ने भी अपने टेस्ट करियर का दूसरा शतक लगाया।