टी-20 विश्व कप फाइनल: ऐतिहासिक मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड के कैसे हैं आंकड़े?
टी-20 विश्व कप 2022 के हाई-वोल्टेज फाइनल मुकाबले में पाकिस्तान का सामना इंग्लैंड क्रिकेट टीम से होगा। प्रतिष्ठित मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (MCG) रविवार (13 नवंबर) को इस महामुकाबले की मेजबानी करेगा। पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने पहले सेमीफाइनल मुकाबले में न्यूजीलैंड को सात विकेट से हराया था। दूसरे सेमीफाइनल में इंग्लैंड ने भारत को 10 विकेट से करारी शिकस्त देकर फाइनल का टिकट कटाया था। आइये जानते हैं MCG से जुड़े कुछ रोचक आंकड़ों के बारे में।
एक लाख से अधिक दर्शक एक साथ देख सकते हैं मैच
मेलबर्न के मध्य में स्थित, MCG का एक समृद्ध इतिहास रहा है। इस स्टेडियम ने वर्षों से कई यादगार मैचों की मेजबानी की है। यह दुनिया के सबसे बड़े स्टेडियमों में से एक है और क्षमता के हिसाब से दूसरा सबसे बड़ा क्रिकेट मैदान है। इस स्टेडियम की दर्शक क्षमता लगभग 95,000 की है, विशेष मौकों पर इसे बढ़ाकर एक लाख तक पहुंचा दिया जाता है। यह पूरे दक्षिणी गोलार्ध में सबसे बड़ा स्टेडियम भी है।
तीसरे विश्व कप फाइनल की मेजबानी करेगा MCG
MCG में टेस्ट क्रिकेट की शुरुआत के तुरंत बाद 1854 में पहला क्रिकेट मैच आयोजित किया गया। पहला अंतरराष्ट्रीय टेस्ट मैच 1877 में ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच खेला गया था। एक सदी बाद यहां ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड वनडे मैच (1971) आयोजित हुआ था। ऑस्ट्रेलिया ने अब तक दो वनडे विश्व कप (1992 और 2015) की मेजबानी की है, दोनों बार MCG ने ही फाइनल की मेजबानी की है। यही मैदान तीसरे विश्व कप फाइनल की मेजबानी भी करेगा।
बल्लेबाजों को रन बनाने के लिए करना पड़ता है संघर्ष
इस मैदान ने अब तक 21 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों की मेजबानी की है। यहां पहली पारी का औसत स्कोर 143 रन है और दूसरी पारी का 127 रन है। यहां बाद में बल्लेबाजी करने वाली टीम 11 बार जीती है। यहां बाउंड्री काफी बड़ी है, जिस कारण छक्के कम लगते हैं और बल्लेबाजों को रन बनाने के लिए संघर्ष करना पड़ा है। मैदान पर शुरुआत में तेज गेंदबाजों को मदद मिलती है, बीच के ओवर्स में स्पिनर्स प्रभावी होते हैं।
मौजूदा टूर्नामेंट में यहां छह में से तीन मैच बारिश से धुले
मौजूदा टूर्नामेंट में इस मैदान पर पहली पारी का औसत स्कोर 167 रन है। यहां पहले बल्लेबाजी करने वाली टीमें दो बार जीती हैं। इस विश्व कप में यहां छह में से तीन मैच ही पूरे हुए, तीन मैच बारिश के कारण धुल गए।
इस मैदान पर बल्लेबाजी आंकड़े
MCG पर टी-20 अंतरराष्ट्रीय में सबसे ज्यादा रन (337) आरोन फिंच ने बनाए हैं। यहां सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर डेविड वार्नर (89) का है, जो उन्होंने 2009 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ बनाया था। इस टूर्नामेंट के दौरान पाकिस्तान की ओर से शान मसूद और इफ्तिखार अहमद ने अर्द्धशतक बनाए थे। कामरान अकमल MCG पर टी-20 अंतर्धशतक जमाने वाले अन्य पाकिस्तानी बल्लेबाज हैं। इस फॉर्मेट में इंग्लैंड के किसी भी बल्लेबाज ने इस मैदान पर अर्धशतक नहीं जमाया है।
MCG में टी-20 अंतरराष्ट्रीय आंकड़े
इसी टूर्नामेंट में भारत द्वारा जिम्बाब्वे के खिलाफ बनाया गया स्कोर 186/5 इस मैदान पर सर्वोच्च है। वैसे इस मैदान पर न्यूनतम स्कोर भी भारत (74) के ही नाम दर्ज है, जो उसने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2008 में बनाया था। जिम्बाब्वे के खिलाफ भारत की 71 रन की जीत भी यहां रनों के लिहाज से सबसे बड़ी जीत है। श्रीलंका के नाम यहां लक्ष्य (169) का पीछा करते हुए सबसे बड़ी जीत दर्ज करने का रिकॉर्ड दर्ज है।
MCG में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज
ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज केन रिचर्डसन यहां सर्वाधिक टी-20 अंतरराष्ट्रीय विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। उन्होंने चार मैचों में नौ विकेट लिए हैं। इंग्लैंड के खिलाफ जोश हेजलवुड का 4/30 प्रदर्शन MCG में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी आंकड़ा है। इंग्लैंड के लियाम लिविंगस्टन और मार्क वुड ने इसी टूर्नामेंट के दौरान इस मैदान पर एक पारी में तीन-तीन विकेट लिए हैं। उमर गुल, MCG में टी-20 अंतरराष्ट्रीय में तीन विकेट लेने का रिकॉर्ड बनाने वाले एकमात्र पाकिस्तानी गेंदबाज हैं।
MCG पर कैसे हैं इंग्लैंड और पाकिस्तान के आंकड़े?
इंग्लैंड और पाकिस्तान दोनों के पास इस आयोजन स्थल से जुड़ी कड़वी यादें हैं। पाकिस्तान ने यहां अपने पिछले दोनों टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच गंवाए हैं। इंग्लैंड को अपने सभी चारों टी-20 मैचों में यहां हार का सामना करना पड़ा है। इस टूर्नामेंट में MCG पर दोनों टीमों ने एक-एक मैच खेला है। पाकिस्तान को भारत के खिलाफ चार विकेट से हार झेलनी पड़ी। इंग्लैंड को आयरलैंड के खिलाफ बारिश से प्रभावित मैच (DLS) में पांच रन से हार मिली थी।