टी-20 विश्व कप: पाकिस्तान के खिलाफ भारत ने टॉस जीतकर चुनी गेंदबाजी, शमी को मिला मौका
टी-20 विश्व कप 2022 के 16वें मैच के लिए भारत और पाकिस्तान की टीमें आमने-सामने हैं। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया है। पिछले विश्व कप में बाबर आजम की अगुवाई में पाकिस्तान ने भारत को 10 विकेट से करारी शिकस्त दी थी। ऐसे में भारतीय टीम पिछले संस्करण की हार का बदला लेने का प्रयास करेगी। इस मैच की टॉस और अन्य जानकारी पर एक नजर डालते हैं।
ऐसी है दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
भारत की प्लेइंग इलेवन: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी और अर्शदीप सिंह। पाकिस्तान की प्लेइंग इलेवन: बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), शान मसूद, हैदर अली, मोहम्मद नवाज, शादाब खान, इफ्तिखार अहमद, आसिफ अली, शाहीन अफरीदी, हारिस रऊफ और नसीम शाह।
भारत का रहा है दबदबा
टी-20 विश्व कप में पाकिस्तान के खिलाफ खेले छह में से पांच मैचों में भारत ने जीत हासिल की है। दोनों देशों के बीच टी-20 विश्व कप के पहले मैच में भारत ने बॉल-आउट में जीत हासिल की थी। इसके बाद फाइनल में भी भारत जीता था। इसके बाद 2012, 2014 और 2016 में भारत ने क्रमशः आठ विकेट, सात विकेट और छह विकेट से जीत दर्ज की थी। वहीं 2021 में पाकिस्तान ने 10 विकेट से मैच जीता।
इन खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर रहेंगी नजरें
पाकिस्तान के खिलाफ विराट कोहली का औसत 67.66 है, उन्होंने नौ पारियों चार अर्धशतकों की मदद से 406 रन बनाए हैं। रिजवान ने इस साल 18 टी-20 अंतरराष्ट्रीय पारियों में 54.73 की औसत से नौ अर्धशतकों के सहारे 821 रन बनाए हैं। दाएं हाथ के तेज गेंदबाज हारिस रऊफ ने 2022 में 20.21 की औसत से 23 विकेट लिए हैं। पाकिस्तान के खिलाफ तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार ने छह मैचों में 16.70 की औसत से 10 विकेट लिए हैं।
अब तक एक-एक बार चैंपियन बन चुका है भारत और पाकिस्तान
2007 में खेले गए पहले टी-20 विश्व कप में भारतीय टीम चैंपियन रही थी। टूर्नामेंट के फाइनल में उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ पांच रन से जीत हासिल की थी। इसके अलावा भारत 2014 में उपविजेता रही थी। 2009 में पाकिस्तान ने खिताब जीता था। उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ आठ विकेट से जीत दर्ज करके खिताब अपने नाम किया था। पाकिस्तान ने विश्व कप में 40 मैच खेले हैं, इसमें से 24 में उन्हें जीत और 15 में हार मिली है।