Page Loader
टी-20 विश्व कप इतिहास में नीदरलैंड ने किए ये बड़े उलटफेर
नीदरलैंड विश्व कप में पहले भी बड़ी टीमों को चौंका चुकी है (तस्वीर: ट्विटर/@KNCBcricket)

टी-20 विश्व कप इतिहास में नीदरलैंड ने किए ये बड़े उलटफेर

Nov 07, 2022
01:09 pm

क्या है खबर?

ऑस्ट्रेलिया में खेले जा रहे टी-20 विश्व कप में कई बड़े रोचक मैच देखने को मिले हैं, जिसमें दो बार की विश्व चैंपियन वेस्टइंडीज तो सुपर-12 में भी अपनी जगह नहीं बना सकी। वहीं गत विजेता ऑस्ट्रलिया अपने घर पर खेलने के बावजूद भी सेमीफाइनल में नहीं पहुंच सका। इस विश्व कप में नीदरलैंड क्रिकेट टीम ने दक्षिण अफ्रीका को हराकर उलटफेर कर दिया। इस बीच डच टीम द्वारा विश्व कप में किए सभी उलटफेरों पर एक नजर डालते हैं।

2009

पहली बार इंग्लैंड को हराकर चौंकाया

नीदरलैंड ने 2009 में पहली बार टी-20 विश्व कप में हिस्सा लिया था और पॉल कॉलिंगवुड की कप्तानी वाली इंग्लैंड को हराकर चौंका दिया था। उस मैच में इंग्लैंड ने पहले खेलते हुए ल्यूक राइट के अर्धशतक (71) की मदद से 162/5 का स्कोर बनाया। जवाब में टॉम डी ग्रोथो ने 49 रनों की पारी खेली और डच टीम ने मैच की आखिरी गेंद पर चार विकेट से जीत हासिल कर ली थी।

2014

इंग्लैंड को दूसरी बार दी शिकस्त

पीटर बोरेन की कप्तानी में नीदरलैंड ने 2014 में खेले गए टी-20 विश्व कप में एक बार फिर इंग्लैंड को हराकर उलटफेर कर दिया था। चटगांव में खेले गए उस मैच में नीदरलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 133/5 का स्कोर बनाया था। जवाब में स्टुअर्ट ब्रॉड के नेतृत्व वाली इंग्लिश टीम महज 88 रनों पर सिमट गई थी। उस मैच में डच टीम से लोगान वैन बीक और मुदस्सर बुखारी ने तीन-तीन विकेट लिए थे।

2022

दक्षिण अफ्रीका को हराकर विश्व कप से किया बाहर

इस बार नीदरलैंड ने टी-20 विश्व कप 2022 के अपने ग्रुप स्टेज के आखिरी मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका को हराकर सेमीफाइनल से बाहर कर दिया। एडिलेड में खेले गए मैच में नीदरलैंड ने प्रोटियाज टीम को 13 रनों से हरा दिया। जीत के लिए मिले 159 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए दक्षिण अफ्रीका आठ विकेट खोकर 145 रन भी बना सकी। यह दक्षिण अफ्रीका की किसी भी एसोसिएट देश के खिलाफ पहली शिकस्त थी।

लेखा-जोखा

टी-20 विश्व कप में अब तक नीदरलैंड का प्रदर्शन

नीदरलैंड ने 2009 से 2022 के बीच अब तक पांच संस्करणों में हिस्सा लिया है, जिसमें उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 2014 में सुपर-10 में पहुंचना रहा है। नीदरलैंड ने विश्व कप इतिहास में अब तक कुल 15 मैच खेले हैं, जिसमें पांच में उन्हें जीत मिली है जबकि नौ में उन्हें हार मिली है। इसके अलावा एक मैच बेनतीजा रहा है। डच टीम का विश्व कप में जीत प्रतिशत 35.71 रहा है।