टी-20 विश्व कप: पाकिस्तान और इंग्लैंड का एक-दूसरे के खिलाफ कैसा रहा है प्रदर्शन?
पाकिस्तान और इंग्लैंड की टीमें रविवार को एक-दूसरे खिलाफ टी-20 विश्व कप 2022 के खिताबी मुकाबले में भिड़ेंगी। दोनों ही टीमों का फाइनल तक का सफर बेहद उतार-चढ़ाव भरा रहा है। हालांकि दोनों ने ही सेमीफाइनल में आकर बेहतर अंदाज में मुकाबले जीते। पाकिस्तान ने न्यूजीलैंड को सात विकेट से हराया और इंग्लैंड ने भारत को 10 विकेट से हराकर अपनी ताकत दिखाई। इस बीच दोनों टीमों के एक-दूसरे के खिलाफ प्रदर्शन पर एक नजर डालते हैं।
विश्व कप में ऐसा रहा है पाकिस्तान का प्रदर्शन
2009 में पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने टी-20 विश्वकप का खिताब जीता था। उसने श्रीलंका के खिलाफ आठ विकेट से जीत दर्ज करके खिताब अपने नाम किया था। पाकिस्तान ने विश्व कप में अब तक 46 मैच खेले हैं, इसमें से 28 में उन्हें जीत मिली है और 17 में हार का सामना करना पड़ा। 2021 में हुए पिछले विश्व कप में पाकिस्तान सेमीफाइनल में हार गया था। उनका अभियान गत चैंपियन ऑस्ट्रेलिया ने समाप्त कर दिया था।
इंग्लैंड ने 2010 में जीता था टी-20 विश्व कप
2010 में खेले गए तीसरे टी-20 विश्व कप में इंग्लैंड क्रिकेट टीम चैंपियन बनी थी। टूर्नामेंट के फाइनल में उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सात विकेट से जीत हासिल की थी। इसके अलावा इंग्लैंड साल 2016 में वेस्टइंडीज के खिलाफ फाइनल में हारकर उपविजेता रही थी। टूर्नामेंट में खेले गए 43 में से 23 मैचों में इंग्लैंड को जीत मिली है, जबकि 19 मैचों में उन्हें हार का सामना करना पड़ा है, एक मैच बेनतीजा रहा।
पाकिस्तान बनाम इंग्लैंड मैचों के आंकड़े, टी-20 विश्व कप में दो बार हुई भिड़ंत
टी-20 अंतरराष्ट्रीय में अब तक पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच 28 बार आमना-सामना हुआ है। इनमें से पाकिस्तान ने नौ मैच जीते, वहीं इंग्लैंड क्रिकेट टीम 18 मैच जीतने में कामयाब रही है, एक मैच बेनतीजा रहा। ओवरऑल मुकाबलों के अलावा टी-20 विश्व कप में भी इंग्लैंड का पाकिस्तान के खिलाफ पलड़ा भारी रहा है। 2009 संस्करण में इंग्लैंड ने 48 रनों से जीत हासिल की थी। दूसरी बार 2010 संस्करण में इंग्लैंड ने छह विकेट से बाजी मारी थी।
पाकिस्तान के खिलाफ इन इंग्लिश खिलाड़ियों ने किया है शानदार प्रदर्शन
डेविड मलान टी-20 अंतरराष्ट्रीय में पाकिस्तान के खिलाफ सर्वाधिक रन (12 मैच, 291 रन) बनाने वाले एक्टिव इंग्लिश क्रिकेटर हैं। दूसरे सर्वाधिक रन बनाने वाले एक्टिव क्रिकेटर मोईन अली (263) हैं। इंग्लैंड क्रिकेट टीम की ओर से पाकिस्तान के खिलाफ स्पिनर आदिल राशिद सर्वाधिक विकेट (17) लेने वाले गेंदबाज हैं। एक्टिव क्रिकेटर्स में तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रोड ने पाकिस्तान के खिलाफ इस फॉर्मेट में 10 मैचों में 15 विकेट लिए हैं।
इंग्लैंड के खिलाफ पाकिस्तानी खिलाड़ियों का प्रदर्शन
पाकिस्तान क्रिकेट टीम के वर्तमान कप्तान बाबर आजम ने टी-20 अंतरराष्ट्रीय में इंग्लैंड के खिलाफ सबसे ज्यादा रन (560, 15 मैच) बनाए हैं। इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे सबसे ज्यादा रन (522, 14 मैच) मोहम्मद रिजवान ने बनाए हैं। पाकिस्तान की ओर से इंग्लैंड के खिलाफ सर्वाधिक विकेट (14, 11 मैच) हारिस रऊफ ने लिए हैं। इंग्लैंड के खिलाफ इस फॉर्मेट में पाकिस्तान के दूसरे सबसे सफल गेंदबाज शादाब खान हैं, उन्होंने नौ मैचों में 13 विकेट लिए हैं।