बुरी तरह हारने पर प्रेस कॉन्फ्रेंस में मुझे भेजा दिया- पाकिस्तान के गेंदबाजी कोच शॉन टेट
पाकिस्तान क्रिकेट और विवादों का चोली-दामन का साथ रहा है। इंग्लैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ सात टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों की सीरीज के छठे मैच में पाकिस्तान की हार के साथ ही एक नया विवाद खड़ा हो गया है। टीम की हार के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में पत्रकारों को संबोधित करने आए पाकिस्तान टीम के तेज गेंदबाजी कोच शॉन टेट का माइक्रोफोन ही ऑफ कर दिया गया। आइये जानते हैं क्या है पूरा विवाद और घटनाक्रम।
क्या हुआ गेंदबाजी कोच के साथ?
टेट टीम की हार से काफी नाराज थे। उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस में आते ही कहा, "जब हम बुरी तरह से हारते हैं तो ये लोग मुझे यहां भेज देते हैं।" टेट के इतना कहते ही PCB मॉडरेटर ने उनका माइक्रोफोन ही ऑफ कर दिया। इसके बाद दोनों के बीच कुछ बातचीत हुई, जिसके बाद माइक्रोफोन वापस ऑन किया गया। PCB ने इस वीडियो को अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट पर पोस्ट किया है, जिसके बाद यह काफी वायरल हो रहा है।
टेट ने और क्या कहा?
टेट ने पाकिस्तान क्रिकेट टीम की हार को स्वीकार करते हुए इंग्लिश टीम की तारीफ की। उन्होंने कहा, "इंग्लैंड ने हमारे खिलाफ आक्रमक क्रिकेट खेली। उन्होंने आते ही हर गेंद पर बाउंड्री मारने का प्रयास किया। शुरुआती तीन ओवरों में उनके लिए ये रणनीति कारगर रही। हमने मैच में कुछ गलत नहीं किया, बस इंग्लैंड ने शानदार बल्लेबाजी की है। कई बार आपको विरोधी टीम के खेल की प्रशंसा करनी होती है।"
यहां देखें पूरे घटनाक्रम का वीडियो
इस तरह इंग्लैंड ने जीता मुकाबला
पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान ने नौवें ओवर तक 62 रनों के स्कोर पर तीन विकेट गंवा दिए थे। बाबर आजम (87*) ने एक छोर से अच्छी बल्लेबाजी की और इफ्तिखार अहमद (31) ने उनका अच्छा साथ दिया। स्कोर का पीछा करते हुए इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने धुंआधार शुरुआत की और 10 ओवर में ही 129 रन बना दिए थे। साल्ट (41 गेंद 88* रन) ने अदभुत बल्लेबाजी की और अपनी टीम को जिताया।
साल्ट ने खेली धुंआधार पारी
फिलिप साल्ट ने पहली गेंद से ही आक्रमण शुरू कर दिया थ। 19 मैचों में उन्होंने अपने करियर का दूसरा अर्धशतक पूरा किया। उन्होंने 47 गेंदों में नाबाद 87 रनों की पारी खेली, जिसमें 13 चौके और तीन छक्के शामिल रहे। यह इंग्लैंड की तरफ से किसी बल्लेबाज द्वारा इस फॉर्मेट में लगाया गया तीसरा सबसे तेज अर्धशतक रहा। साल्ट का यह इस फॉर्मेट में सर्वोच्च स्कोर भी है।
मैच में बने ये रिकॉर्ड्स
इंग्लैंड ने पावरप्ले में एक विकेट के नुकसान पर 82 रन बनाए थे। यह उनके द्वारा इस फॉर्मेट में पावरप्ले में बनाया गया दूसरा सबसे बड़ा स्कोर रहा। इससे पहले उन्होंने 2016 में पावरप्ले में 89/3 का स्कोर बनाया था। यह 17वां मौका रहा जब इंग्लैंड ने इस फॉर्मेट में पाकिस्तान को हराया। यह किसी टीम द्वारा किसी एक ही टीम के खिलाफ संयुक्त रूप से सबसे अधिक जीत है।