
बिग बैश लीग में खेलेंग आरोन फिंच, फिलहाल नहीं लेंगे टी-20 अंतरराष्ट्रीय से संन्यास
क्या है खबर?
टी-20 विश्व कप 2022 में ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम का सफर निराशाजनक रहा और टीम सुपर-12 से आगे भी नहीं बढ़ सकी। ऐसे में कप्तान आरोन फिंच के टी-20 करियर के भविष्य को लेकर भी अटकलें तेज हो गई। इस फिंच ने स्पष्ट किया है कि वह फिलहाल टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास नहीं ले रहे हैं।
बता दें फिंच इस साल वनडे अंतरराष्ट्रीय को पहले ही अलविदा कह चुके हैं।
आइए जानते हैं उन्होंने क्या कहा है।
बयान
मैं अभी रिटायर नहीं होने जा रहा हूं- फिंच
ऑस्ट्रेलिया को अगले साल अगस्त में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी-20 सीरीज खेलनी है। ऐसे में लम्बे अंतराल के बीच फिंच बिग बैश लीग (BBL) में खेलेंगे।
फिंच ने अपने भविष्य को लेकर सेवन नेटवर्क से कहा, "नहीं, मैं अभी रिटायर नहीं होने जा रहा हूं। मैं बिग बैश लीग में खेलूंगा और देखूंगा कि मैं कहां तक पहुंचता हूं। मैं अभी टी-20 क्रिकेट खेलने का आनंद ले रहा हूं।"
बता दें, BBL 13 दिसंबर से शुरू होगा।
BBL
मेलबर्न रेनेगेड्स के लिए खेलेंगे फिंच
आरोन फिंच BBL के आगामी सीजन में मेलबर्न रेनेगेड्स से खेलते हुए नजर आएंगे। उनकी टीम 15 दिसंबर से ब्रिस्बेन हीट के खिलाफ अपने अभियान की शुरुआत करेगी।
फिंच ने बताया है कि उनके पास अभी काफी समय है, जिसमें वह लीग में खेलेंगे। उन्होंने आगे कहा, "अगस्त तक कोई और अंतरराष्ट्रीय टी-20 मैच नहीं है, इसलिए काफी लंबा ब्रेक है। अभी भी इतना समय है कि सब कुछ हो सकता है।"
प्रदर्शन
ऐसा रहा फिंच का टी-20 विश्व कप में प्रदर्शन
फिंच ने टी-20 विश्व कप के तीन मैचों में 53.50 की औसत और 110.30 की स्ट्राइक रेट से 107 रन बनाए। उनके स्कोर क्रमशः 13, 31* और 63 रहे। वह अपने शुरुआती दो मैचों में फॉर्म से जूझते दिखे थे। हालांकि, आयरलैंड के खिलाफ उन्होंने अर्धशतक लगाया था।
सुपर-12 में ऑस्ट्रेलिया ने अपने पांच में से तीन मैच जीते जबकि उन्हें एक में हार मिली थी। इनके अलावा एक मैच बारिश के कारण बेनतीजा रहा था।
टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर
ऐसा है फिंच का टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर
फिंच ऑस्ट्रेलिया की ओर से टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं।
उन्होंने खेल के सबसे छोटे प्रारूप में कंगारू जर्सी में अब तक 103 मैच खेले हैं, जिसमें 34.28 की औसत और 142.53 की स्ट्राइक रेट से 3,120 रन अपने नाम किए हैं। इस बीच उन्होंने दो शतक और 19 अर्धशतक लगाए हैं।
उनकी कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया पिछले साल खेला गया टी-20 विश्व कप जीत चुका है।