साल्ट की धुंआधार पारी की बदौलत इंग्लैंड ने छठे टी-20 में पाकिस्तान को हराया
इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने लाहौर में खेले गए छठे टी-20 मुकाबले में पाकिस्तान को आठ विकेट से हराते हुए सीरीज में 3-3 से बराबरी हासिल कर ली है। पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान ने बाबर आजम (87*) की बदौलत 169/6 का स्कोर खड़ा किया था। स्कोर का पीछा करते हुए इंग्लैंड ने फिलिप साल्ट (88*) की बदौलत 14.3 ओवरों में ही मैच जीत लिया। आइए जानते हैं कैसा रहा मुकाबला और क्या बने इसमें रिकॉर्ड्स।
इस तरह इंग्लैंड ने जीता मुकाबला
पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान ने नौवें ओवर तक 62 रनों के स्कोर पर तीन विकेट गंवा दिए थे। बाबर आजम (87*) ने एक छोर से अच्छी बल्लेबाजी की और इफ्तिखार अहमद (31) ने उनका अच्छा साथ दिया। स्कोर का पीछा करते हुए इंग्लैंड ने धुंआधार शुरुआथ की और 10 ओवर में ही 129 रन बना दिए थे। साल्ट (41 गेंद 88*) ने अदभुत बल्लेबाजी की और अपनी टीम को जिताया।
संयुक्त रूप से सबसे तेज 3,000 टी-20 अंतरराष्ट्रीय रन बनाने वाले बल्लेबाज बने बाबर
15 रनों पर ही दो विकेट गंवाने के बावजूद बाबर आजम ने एक छोर संभाले रखा और शानदार पारी खेली। बाबर ने 59 गेंदों में नाबाद 87 रनों की पारी खेली जिसमें सात चौके और तीन छक्के शामिल रहे। इस पारी के दौरान उन्होंने अपने 3,000 टी-20 अंतरराष्ट्रीय रन भी पूरे किए। वह विराट कोहली (81 पारी) के साथ संयुक्त रूप से सबसे तेज ऐसा करने वाले बल्लेबाज बने हैं।
न्यूजबाइट्स प्लस
यह नौवां मौका है जब बाबर ने टी-20 अंतरराष्ट्रीय में नाबाद रहते हुए 50 या उससे अधिक रनों की पारी खेली है। वह संयुक्त रूप से तीसरे सबसे अधिक बार ऐसा करने वाले बल्लेबाज बने हैं।
साल्ट ने खेली धुंआधार पारी
फिलिप साल्ट ने पहली गेंद से ही आक्रमण शुरु कर दिया था और देखते ही देखते 19 मैचों में उन्होंने अपने करियर का दूसरा अर्धशतक पूरा किया। उन्होंने 47 गेंदों में नाबाद 87 रनों की पारी खेली जिसमें 13 चौके और तीन छक्के शामिल रहे। यह इंग्लैंड की तरफ से किसी बल्लेबाज द्वारा इस फॉर्मेट में लगाया गया तीसरा सबसे तेज अर्धशतक हो गया है। साल्ट का यह इस फॉर्मेट में सर्वोच्च स्कोर भी है।
इंग्लैंड ने हासिल की रिकॉर्ड जीत
150 से अधिक रनों का पीछा करते हुए टेस्ट खेलने वाले देशों में इंग्लैंड ने सबसे अधिक गेंद शेष रहते जीत हासिल की है। 33 गेंदें शेष रहते जीतने वाली इंग्लैंड ने वेस्टइंडीज के 30 गेंदों के रिकॉर्ड को तोड़ा है।
मैच में बनने वाले अन्य रिकॉर्ड्स
इंग्लैंड ने पावरप्ले में एक विकेट के नुकसान पर 82 रन बनाए थे। यह उनके द्वारा इस फॉर्मेट में पावरप्ले में बनाया गया दूसरा सबसे बड़ा स्कोर हो गया है। इससे पहले उन्होंने 2016 में पावरप्ले में 89/3 का स्कोर बनाया था। यह 17वां मौका है जब इंग्लैंड ने इस फॉर्मेट में पाकिस्तान को हराया है। यह किसी टीम द्वारा किसी एक ही टीम के खिलाफ संयुक्त रूप से सबसे अधिक जीत है।