टी-20 विश्व कप: पाकिस्तान ने दिया भारत को 160 का लक्ष्य, अर्शदीप-हार्दिक ने झटके 3-3 विकेट
क्या है खबर?
टी-20 विश्व कप 2022 के 16वें मैच में भारत के खिलाफ पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने पहले खेलते हुए आठ विकेट खोकर 159 का स्कोर बनाया है।
पाकिस्तान से शान मसूद ने 42 गेंदों में नाबाद 52 रन बनाए। उनके अलावा इफ्तिखार अहमद ने भी अर्धशतक (51) लगाया। वहीं भारत की ओर से अर्शदीप सिंह और हार्दिक पांड्या ने तीन-तीन विकेट अपने नाम किए।
पाकिस्तान की पारी पर एक नजर डालते हैं।
पॉवरप्ले
अर्शदीप ने दिए पाकिस्तान को बड़े झटके
पाकिस्तान की खराब शुरुवात रही और कप्तान बाबर आजम बिना खाता खोले अर्शदीप का शिकार बने। वहीं भरोसेमंद मोहम्मद रिजवान के पास भी अर्शदीप की गेंदबाजी का कोई जवाब नहीं दिखा और सिर्फ चार रन बनाकर 15 के टीम स्कोर पर पवेलियन लौट गए।
भारत की ओर से भुवनेश्वर और अर्शदीप ने नई गेंद से कमाल की गेंदबाजी की। पॉवरप्ले के बाद पाकिस्तान ने दो विकेट के नुकसान पर 32 रन बनाए।
साझेदारी
शान मसूद और इफ्तिकार अहमद ने टीम को संभाला
अपने अहम विकेट खोने के बाद पाकिस्तान से शान मसूद और इफ्तिकार अहमद ने अच्छी बल्लेबाजी करके टीम को संभालने का प्रयास किया।
दोनों ने मिलकर तीसरे विकेट के लिए 50 गेंदों में 76 रनों की साझेदारी करके टीम का स्कोर 100 के करीब पहुंचाया।
इस बीच इफ्तिकार ने भारतीय स्पिनरों पर ताबड़तोड़ हमले किए और अपना अर्धशतक पूरा किया।
वह 91 के स्कोर पर तीसरे विकेट के रूप में आउट हुए।
हार्दिक
हार्दिक ने तोड़ी पाकिस्तान की कमर
भारतीय ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या ने एक बार फिर गेंदबाजी में अपनी उपयोगिता सिद्ध की। उन्होंने पटकी हुई छोटी गंदी फेंकी और पाकिस्तानी बल्लेबाजों को बैकफुट में रखा।
हार्दिक ने शादाब खान (5), हैदर अली (2) और मोहम्मद नवाज (9) के विकेट सस्ते में हासिल करके पाकिस्तान के मध्यक्रम को झकझोर के रख दिया।
बेहतर लय में नजर आ रहे हार्दिक ने चार ओवरों में 30 रन देकर तीन विकेट अपने नाम किए।
गेंदबाजी
ऐसी रही भारत की गेंदबाजी
अर्शदीप ने पॉवरप्ले के दौरान दो ओवर गेंदबाजी की थी, जिसमें 10 रन देकर दो विकेट लिए थे। हालांकि, वह डेथ ओवर्स में कुछ महंगे साबित हुए। उन्होंने 32 रन देकर तीन विकेट लिए।
मोहम्मद शमी ने 25 रन देकर एक सफलता हासिल की।
अक्षर पटेल ने एक ओवर गेंदबाजी की और बिना विकेट लिए 21 रन लुटाए।
भुवनेश्वर कुमार ने 22 रन देकर एक विकेट लिया।
अश्विन ने तीन ओवरों में बिना विकेट लिए 23 रन दिए।