
जॉनी बेयरस्टो ने अपनी चोट पर दी अपडेट, इस साल रहेंगे क्रिकेट से दूर
क्या है खबर?
इंग्लैंड के विकेटकीपर बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो ने अपनी पैर की सर्जरी पर अपडेट दिया है। बेयरस्टो ने बताया है कि पैर की सफल सर्जरी होने के बाद वह इस साल क्रिकेट के मैदान में वापसी नहीं कर पाएंगे।
बता दें पिछले महीने की शुरुआत में बेयरस्टो गोल्फ खेलने के दौरान अपने पैर में चोट लगा बैठे थे। चोट के कारण वह टी-20 विश्व कप की टीम से भी बाहर हो गए थे।
इस खबर पर एक नजर डालते हैं।
इंस्टाग्राम पोस्ट
अगले कुछ हफ्ते रिकवरी के लिए अहम होंगे- बेयरस्टो
बेयरस्टो ने अपनी इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए बताया कि पैर की सर्जरी सफल रही है और अगले कुछ दिन अहम रहने वाले हैं।
उन्होंने अपनी पोस्ट में लिखा, 'सकारात्मक पक्ष पर ऑपरेशन अच्छा चला और अब मेरी सर्जरी को तीन सप्ताह हो गए हैं और मेरे स्टेपल हटा दिए गए हैं। अब पैर की सूजन की रोकथाम करनी होगी। अगले कुछ हफ्ते रिकवरी के लिए अहम होने वाले हैं।'
पोस्ट
मैदान में वापसी को लेकर क्या बोले बेयरस्टो?
क्रिकेट के मैदान में वापसी को लेकर उन्होंने बताया कि कुछ भी कहना जल्दबाजी होगा लेकिन दोनों पैरों पर खड़ा होना फिलहाल उनका पहला लक्ष्य है।
बेयरस्टो ने आगे लिखा, 'मेरा पहला लक्ष्य दोनों पैरों पर खड़ा होना है। एक बात सुनिश्चित है कि मैं 2022 के दौरान क्रिकेट में भाग नहीं ले पाउंगा। हालांकि, मैं 2023 के लिए इंतजार नहीं कर सकता। हमेशा की तरह आपके समर्थन के लिए धन्यवाद।'
आंकड़े
इस साल सर्वाधिक टेस्ट रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं बेयरस्टो
टेस्ट क्रिकेट में बेयरस्टो इस साल सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। 10 टेस्ट की 19 पारियों में 66.31 की औसत से 1,061 रन बनाए हैं। इस बीच उन्होंने 162 के सर्वोच्च स्कोर के साथ छह शतक और एक अर्धशतक लगाए हैं। उनके बाद इस सूची में जो रूट (972) है।
इस साल बेयरस्टो ने केवल तीन टी-20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले खेले हैं जिसमें 49 की औसत के साथ 147 रन बनाए हैं। उनका सर्वोच्च स्कोर 90 का रहा है।
टीम
बेयरस्टो की जगह हेल्स को मिला विश्व कप टीम में मौका
बेयरस्टो के विश्व कप से बाहर होने के बाद एलेक्स हेल्स को टीम में शामिल कर लिया गया था। लम्बे समय के बाद टीम में लौटे हेल्स हाल ही में पाकिस्तान के खिलाफ खेलते हुए नजर आए थे।
इंग्लैंड की टीम: जोस बटलर, मोईन अली, एलेक्स हेल्स, हैरी ब्रूक, सैम कर्रन, क्रिस जॉर्डन, लियाम लिविंगस्टोन, डेविड मलान, आदिल रशीद, फिल साल्ट, बेन स्टोक्स, रीस टोपली, डेविड विली, क्रिस वोक्स और मार्क वुड। रिजर्व खिलाड़ी: लियाम डाउसन, रिचर्ड ग्लेसन, टायमल मिल्स।