स्टुअर्ट ब्रॉड एशेज सीरीज में 150 विकेट लेने वाले इंग्लैंड के पहले गेंदबाज बने, जानिए आंकड़े
इंग्लैंड क्रिकेट टीम और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही ऐतिहासिक एशेज सीरीज का 5वां टेस्ट केनिंगटन ओवल में खेला जा रहा है। मुकाबले के दूसरे दिन इंग्लैंड के अनुभवी तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड ने एक खास उपलब्धि हासिल की है। ब्रॉड ने एशेज में 150 विकेट लेने वाले कुल तीसरे और इंग्लैंड के पहले गेंदबाज बनने का गौरव हासिल किया। उन्होंने उस्मान ख्वाजा को अपना 150वां शिकार बनाया। आइए ब्रॉड के टेस्ट मैचों में प्रदर्शन पर नजर डालते हैं।
शेन वॉर्न और ग्लेन मैक्ग्रा ही ब्रॉड से आगे
क्रिकेट की सबसे पुरानी प्रतिस्पर्धाओं में से एशेज में अब तक ब्रॉड समेत 3 गेंदबाजों ने 150 या उससे अधिक विकेट लिए हैं। इस सूची में पहले नंबर पर शेन वॉर्न का नाम है, जिन्होंने 36 मैचों में 23.25 की औसत से 195 विकेट लिए थे। दूसरे नंबर पर ग्लेन मैक्ग्राथ हैं, जिन्होंने 30 मैचों में 20.92 की औसत से 157 विकेट लिए थे। सक्रिय गेंदबाजों में ब्रॉड पहले नंबर पर हैं। उनके बाद जेम्स एंडरसन (116) हैं।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ऐसा रहा है ब्रॉड का प्रदर्शन
ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के खिलाफ ब्रॉड का टेस्ट मैचों में प्रदर्शन काफी अच्छा रहा है। साल 2009 से 2023 तक खेले गए 40 टेस्ट की 73 पारियों में उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 151 विकेट लिए हैं। इस दौरान उन्होंने 3.18 की किफायती इकॉनमी रेट से पारी में 8 बार 5 विकेट हॉल लिए हैं। इसके अलावा उन्होंने 1 बार मैच में 10 विकेट भी लिए हैं। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पारी में उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 15 रन देकर 8 विकेट है।
ब्रॉड टेस्ट क्रिकेट में 5वें सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज
37 साल के ब्रॉड (602) टेस्ट क्रिकेट में 5वें सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। सक्रिय गेंदबाजों में उनका नंबर दूसरा है। क्रिकेट के सबसे लंबे प्रारूप में सर्वाधिक विकेट लेने का रिकॉर्ड श्रीलंका के पूर्व स्पिनर मुथैया मुरलीधरन (800) के नाम दर्ज है। दूसरे नंबर पर ऑस्ट्रेलिया के वॉर्न का नाम है। जिन्होंने 145 टेस्ट में 708 विकेट लिए थे। तीसरे नंबर पर एंडरसन (689) और चौथे नंबर पर भारत के अनिल कुंबले (619) काबिज हैं।
ब्रॉड के टेस्ट करियर पर एक नजर, बल्ले से भी मचाया धमाल
ब्रॉड ने साल 2007 में श्रीलंका क्रिकेट टीम के खिलाफ अपने टेस्ट क्रिकेट करियर की शुरुआत की थी। वह अब तक 167 टेस्ट में 27.64 की औसत और 2.98 की इकॉनमी रेट से 602 विकेट लिए हैं। उन्होंने 20 बार पारी में 5 विकेट हॉल और 3 बार मैच में 10 विकेट लिए हैं। बल्ले से उन्होंने कमाल दिखाते हुए 243 पारियों में 3,654 रन बनाए हैं। उनके नाम 1 शतक और 13 अर्धशतक भी दर्ज हैं।