श्रीलंका बनाम पाकिस्तान: आघा सलमान ने टेस्ट करियर का दूसरा शतक लगाया, जानिए उनके आंकड़े
श्रीलंका क्रिकेट टीम और पाकिस्तान क्रिकेट टीम के बीच खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में पाकिस्तान ने अपनी पकड़ मजबूत बना ली है। आघा सलमान ने मैच में शानदार पारी खेलते हुए अपने टेस्ट करियर का दूसरा शतक लगाया है। सलमान ने काफी आक्रमक बल्लेबाजी की और पहली गेंद से ही बड़े-बड़े शॉट लगाए। उन्होंने 123 गेंद में अपना शतक पूरा किया। आइए उनकी पारी और आंकड़ों पर एक नजर डालते हैं।
कैसी रही सलमान की पारी?
सलमान सरफराज अहमद की जगह बल्लेबाजी करने आए। सरफराज चोट के कारण रिटायर हर्ट होकर मैदान से बाहर चले गए थे। इसके बाद उन्होंने अब्दुल्ला शफीक के साथ पारी को संभाला। अपनी इस शतकीय पारी के दौरान उन्होंने 10 चौके और 1 छक्का लगाया। सलमान की स्ट्राइक रेट 80 से ज्यादा की रही। श्रीलंका का कोई भी गेंदबाज उनके खिलाफ अपनी छाप नहीं छोड़ पाया। शफीक के साथ उन्होंने 124 रन की साझेदारी निभाई।
कैसा रहा है सलमान का टेस्ट करियर?
सलमान ने अपना पहला टेस्ट मैच साल 2022 में श्रीलंका क्रिकेट टीम के खिलाफ ही खेला था। उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में अब तक 9 मैच खेले हैं और इसकी 17 पारियों में 40 से ज्यादा की औसत के साथ 600 से ज्यादा रन बना चुके हैं। सलमान के टेस्ट करियर का यह दूसरा शतक है। इसके साथ ही वह 5 अर्धशतक भी लगा चुके हैं। गेंदबाजी में इस खिलाड़ी ने 9 मुकाबलों में 9 विकेट झटके हैं।
गाले टेस्ट में खेली थी शानदार पारी
गाले में खेले गए पहले टेस्ट के दौरान पाकिस्तान ने पहली पारी में 101 रन तक अपने 5 विकेट खो दिए थे। इसके बाद सलमान ने 83 रन की पारी खेली थी। 29 साल के सलमान ने 113 गेंद का सामना किया और 9 चौके के साथ 1 छक्का भी लगाया था। सऊद शकील के साथ उन्होंने 177 रन की साझेदारी निभाई और यहीं से पूरा मैच बदला। दूसरी पारी में सलमान ने छक्का लगाकर टीम को जीत दिलाई थी।
मैच की ताजा स्थिति
2 टेस्ट मैचों की सीरीज में पाकिस्तान कमाल का प्रदर्शन कर रही है। वह सीरीज में 1-0 से आगे है और दूसरे टेस्ट में भी अपनी स्थिति मजबूत बना ली है। दूसरे टेस्ट में अबरार अहमद के 4 विकेट और नसीम शाह के 3 विकेट से श्रीलंका पहली पारी में 166 रन पर ढेर हो गई थी। दूसरी ओर पाकिस्तान की टीम पहली पारी में 5 विकेट खोकर 500 से ज्यार रन बना लिए हैं।