वनडे क्रिकेट में 13,000 रन पूरे करने के करीब हैं विराट कोहली, जानिए आंकड़े
भारतीय क्रिकेट टीम 17 मार्च से ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज खेलेगी। इस वनडे सीरीज में सबकी नजरें विराट कोहली पर रहने वाली है, जिन्होंने टेस्ट सीरीज के आखिरी मुकाबले में बड़ा शतक लगाया था। कोहली को कंगारू टीम के खिलाफ बल्लेबाजी करना पसंद है। वह आगामी सीरीज में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपने 13.000 रन पूरे करने के करीब हैं। आइए उनके आंकड़ों पर एक नजर डालते हैं।
बेमिसाल रहा है कोहली का वनडे करियर
कोहली ने 2008 में श्रीलंका क्रिकेट टीम के खिलाफ वनडे अंतरराष्ट्रीय में पदार्पण किया था। वह अब एक अलग स्तर के बल्लेबाज बन चुके हैं। 34 वर्षीय कोहली अब तक 271 वनडे मैच खेल चुके हैं, जिसमें उन्होंने 57.69 की शानदार औसत और 93.77 की दमदार स्ट्राइक रेट से 12,809 रन बना लिए हैं। अपने डेढ़ दशक लम्बे वनडे करियर में वह 46 शतक और 64 अर्धशतक अपने नाम कर चुके हैं।
वनडे में 13,000 रन बनाने वाले दूसरे भारतीय होंगो कोहली
कोहली अगर आगामी वनडे सीरीज में कुल 191 रन बना लेते हैं, तो वनडे प्रारूप में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपने 13,000 रन पूरे कर लेंगे। कोहली पूर्व महान खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर (18,426) के बाद यह आंकड़ा छूने वाले सिर्फ दूसरे भारतीय बन सकते हैं। तेंदुलकर के अलावा वह कुमार संगाकारा (14,234), रिकी पोंटिंग (13,704) और सनथ जयसूर्या (13,430) के बाद यह उल्लेखनीय आंकड़ा छूने वाले सिर्फ पांचवे खिलाड़ी बन जाएंगे।
सबसे तेज 13,000 वनडे रन
कोहली वनडे क्रिकेट में सबसे तेज 13,000 रन पूरे करने वाले बल्लेबाज भी बन जाएंगे। फिलहाल तेंदुलकर के पास यह रिकॉर्ड है, जिन्होंने 321 पारियों में यह मुकाम हासिल किया था, लेकिन कोहली ने अब तक के करियर में केवल 262 पारियां ही खेली हैं।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कोहली ने बनाए हैं 54 की औसत से रन
ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध खेलते हुए कोहली ने 43 मैचों में 54.81 की औसत और 96.34 की स्ट्राइक रेट से 2,083 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 123 के सर्वोच्च स्कोर के साथ 8 शतक और 10 अर्धशतक लगाए हैं। भारतीय खिलाड़ियों में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कोहली से ज्यादा रन सिर्फ सचिन तेंदुलकर (3,077) और रोहित शर्मा (2,208) ने बनाए हैं। ऑस्ट्रेलिया के अलावा वह वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम और श्रीलंका क्रिकेट टीम के खिलाफ 2,000 से ज्यादा रन बना चुके हैं।
भारत में कैसा रहा है कोहली का प्रदर्शन?
भारतीय सरजमीं पर कोहली ने 107 वनडे मैच खेले हैं, जिसमें 58.87 की बेहतरीन औसत से 5,358 रन बना चुके हैं। इस बीच वह 166 के सर्वोच्च स्कोर के साथ 21 शतक और 25 अर्धशतक लगा चुके हैं। वह भारत में खेलते हुए तेंदुलकर (6,976) के बाद दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। उनके बाद पूर्व कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी है, जिन्होंने भारत में 4,525 रन बनाए हैं।