क्रिस वोक्स ने एशेज सीरीज में पहली बार झटके 5 विकेट, जानिए उनके आंकड़े
इंग्लैंड क्रिकेट टीम और ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के बीच खेली जा रहे एशेज सीरीज के चौथे टेस्ट में क्रिस वोक्स ने कमाल कर दिया है। उन्होंने पहली बार ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5 विकेट हॉल लिया है। उनकी शानदार गेंदबाजी के दम पर ऑस्ट्रेलिया की पूरी टीम 317 रन बनाने के बाद ऑलआउट हो गई। वोक्स पहले 2 टेस्ट मैच में टीम का हिस्सा नहीं थे, लेकिन उन्होंने शानदार वापसी की है। आइए उनके आंकड़ों पर एक नजर डालते हैं।
कैसी रही वोक्स की गेंदबाजी?
वोक्स ने 22.2 ओवर गेंदबाजी की और 4 मेडन ओवर डालते हुए 62 रन खर्च किए और 5 विकेट झटके। उन्होंने डेविड वार्नर, मिचेल मार्श, कैमरून ग्रीन, एलेक्स कैरी और जोस हेजलुवड को अपना शिकार बनाया। इससे पहले तीसरे टेस्ट में उन्होंने दोनों पारियों को मिलाकर 6 विकेट लिए थे। अन्य गेंदबाजों ने वोक्स का अच्छा साथ निभाया। स्टुअर्ट ब्रॉड ने 2 और जेम्स एंडरसन, मार्क वुड और मोईन अली को 1-1 सफलता मिली।
कैसा रहा है वोक्स का टेस्ट करियर?
वोक्स ने पहला टेस्ट मैच साल 2013 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला था। उन्होंने अब तक 47 टेस्ट मैच खेले हैं और 29.78 की औसत के साथ 141 विकेट लेने में कामयाब रहे हैं। इस दौरान उनकी इकॉनमी रेट 3.06 की रही है। उन्होंने टेस्ट करियर में 5 बार 5 विकेट हॉल भी लिए हैं और उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 6/17 विकेट का रहा है। वह टेस्ट क्रिकेट में एक बार मैच में 10 विकेट भी ले चुके हैं।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कैसा रहा है वोक्स का प्रदर्शन?
एशेज सीरीज में वोक्स ने पहली बार 5 विकेट हॉल लिया है। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अब तक 14 टेस्ट मैच खेले हैं। इस दौरान वह 38.34 की औसत से 38 विकेट लेने में कामयाब रहे हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 5/62 विकेट का रहा है। उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ही लिए हैं। दूसरे स्थान पर पाकिस्तान क्रिकेट टीम है, जिसके खिलाफ उन्होंने 8 मैच खेलते हुए 36 विकेट झटके हैं।
कैसी रही ऑस्ट्रेलिया की पारी?
इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था। ऑस्ट्रेलिया के लिए मैच में मार्नस लाबुशेन (51) और मिचेल मार्श (51) ने अर्धशतकीय पारी खेली। इन दोनों के अलावा और कोई बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल पाया। छोटी-छोटी पारियों के सहारे ऑस्ट्रेलिया टीम ने 90.2 ओवर में 317 रन बना दिए। वार्नर ने एक बार फिर निराश किया और 32 रन बनाने के बाद आउट हुए। स्टीव स्मिथ ने 41 रन की पारी खेली।