Page Loader
इंग्लैंड बनाम ऑस्ट्रेलिया: मार्नस लाबुशेन ने लगाया टेस्ट करियर का 16वां अर्धशतक, जानिए उनके आंकड़े
मार्नस लाबुशेन ने टेस्ट में अब तक 16 अर्धशतक लगाए हैं (तस्वीर: ट्विटर/@marnus3cricket)

इंग्लैंड बनाम ऑस्ट्रेलिया: मार्नस लाबुशेन ने लगाया टेस्ट करियर का 16वां अर्धशतक, जानिए उनके आंकड़े

Jul 19, 2023
09:46 pm

क्या है खबर?

इंग्लैंड क्रिकेट टीम और ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के बीच मैनचेस्टर में खेले जा रहे एशेज 2023 के चौथे टेस्ट में मार्नस लाबुशेन ने अर्धशतक लगाया। ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी में उन्होंने 115 गेंदों पर 44.35 की स्ट्राइक रेट से 51 रन बनाए। अपनी इस पारी में उन्होंने 6 चौके लगाए। मोईन अली ने उन्हें LBW आउट किया। यह लाबुशेन के टेस्ट करियर का 16वां अर्धशतक है। इसके अलावा टेस्ट में उन्होंने 10 शतक भी लगाए हैं।

प्रदर्शन

अर्धशतक से चूके स्मिथ और हैड

लाबुशेन के अलावा पहली पारी में डेविड वार्नर ने 32 और उस्मान ख्वाजा ने 3 रन बनाए। स्टीव स्मिथ ने 41 रन और ट्रेविस हैड ने 48 रन बनाए। लाबुशेन ने पहले टेस्ट की पहली पारी में 0 और दूसरी पारी में 15 गेंदों पर 13 रन बनाए थे। दूसरे टेस्ट की पहली पारी में उन्होंने 47 और दूसरी पारी में 30 रन बनाए थे। तीसरे टेस्ट की पहली पारी में 21 और दूसरी पारी में 33 रन बनाए थे।