रोहित को कप्तानी के दौरान नहीं मिला कोई स्थाई उपकप्तान, अब रहाणे पर गाज की तैयारी
भारत के अनुभवी खिलाड़ी टीम के उपकप्तान अजिंक्य रहाणे वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज में अपना असर छोड़ने में नाकाम रहे हैं। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, रहाणे के लचर प्रदर्शन के बाद उनकी उपकप्तानी जाना लगभग तय माना जा रहा है। भारतीय टीम अपनी अगली टेस्ट सीरीज दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम के खिलाफ खेलेगी। ऐसे में टीम में नया उपकप्तान देखने को मिल सकता है। आइए भारतीय टीम में उपकप्तान के दावेदारों के बारे में जानते हैं।
अय्यर या बुमराह में से किसी एक को मिल सकती है जिम्मेदारी
अब भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के लिए भविष्य की कप्तानी के उम्मीदवार को यह भूमिका सौंपने का समय आ गया है। ऐसे में भारत के दक्षिण अफ्रीकी दौरे के लिए किसी अन्य खिलाड़ी को उपकप्तान की जिम्मेदारी सौंपने की तैयारी शुरू हो गई है। इस रेस में श्रेयस अय्यर या जसप्रीत बुमराह के नाम सबसे आगे चल रहे हैं। फिलहाल दोनों ही चाट से उबरकर वापसी के प्रयास में जुटे हैं।
रोहित की कप्तानी में आजमाए जा चुके हैं 6 उपकप्तान
विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप (WTC) के पिछले दो चरणों में भारतीय टीम उपकप्तान की जिम्मेदारी देने में असमंजस की स्थिति से जूझ रही है। अकेले रोहित शर्मा की कप्तानी में ही 6 उपकप्तान आजमाए जा चुके हैं। इनमें केएल राहुल, चेतेश्वर पुजारा, रविंद्र जडेजा, रहाणे, ऋषभ पंत और बुमराह के नाम शामिल हैं। हालांकि, हैरानी की बात यह है कि इतने प्रयोगों के बाद भी किसी खिलाड़ी को स्थाई उपकप्तानी नहीं मिली है।
भविष्य की रणनीति को ध्यान में रखकर होगा अगले उपकप्तान का चयन
BCCI के एक वरिष्ठ अधिकारी ने इनसाइडस्पोर्ट को इस बारे में बताया। उन्होंने कहा, "रहाणे एक सीमित समय के लिए समाधान थे, लेकिन क्या वह अपनी जगह बरकरार रखेंगे यह एक अलग चर्चा है क्योंकि घरेलू क्रिकेट है। अगर वह अच्छा स्कोर करता है, तो दरवाजा अभी भी खुला है। अगला उपकप्तान कौन होगा, यह चयन समिति पर निर्भर होगा। वह सोच समझकर इस पर फैसला लेंगे। इतना जरूर है कि हमें भविष्य की रणनीति ध्यान में रखनी होगी।"
क्या WTC के तीसरे चरण तक कप्तान रहेंगे रोहित?
भारत के दक्षिण अफ्रीका दौरे से पहले और केवल 2 टेस्ट मैचों के बाद वापसी करने वाले रहाणे को हटाकर नया उपकप्तान चुनने से पहले कई महत्वपूर्ण चर्चाएं करने की आवश्यकता है। सबसे महत्वपूर्ण यह तय करना है कि रोहित टेस्ट टीम के कप्तान बने रहेंगे? इसकी संभावना नहीं है कि रोहित मौजूदा WTC चरण के अंत तक (जून 2025) तक तीनों प्रारूपों में खेलना जारी रख सकेंगे। रोहित तब तक 38 साल के हो चुके होंगे।
चयनकर्ताओं के लिए असमंजस भरी स्थिति
वैसे चर्चा यह भी है कि वनडे विश्व कप 2023 के बाद मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर रोहित से चर्चा करेंगे। अगर रोहित टेस्ट से हटते हैं तो भारत के पास कप्तानी का कोई उम्मीदवार नहीं है जो तुरंत कप्तानी संभाल सके। राहुल टेस्ट टीम में अपनी जगह बनाए रखने के लिए संघर्ष कर रहे हैं जबकि अय्यर तैयार नहीं हैं। बुमराह चोट से जूझ रहे हैं। यह अभी अनिश्चित है कि पंत कब तक पूरी तरह से फिट होंगे।