इंग्लैंड बनाम भारत: ब्रॉड के खिलाफ कैसा रहा है कोहली का प्रदर्शन? जानें आंकड़े
भारतीय टेस्ट टीम को 01 जुलाई से इंग्लैंड में एकमात्र टेस्ट (पिछले साल स्थगित हुआ) खेलना है। भारत फिलहाल पिछले साल खेले चार टेस्ट के बाद 2-1 से आगे चल रही है और एक मात्र टेस्ट को अपने नाम करके सीरीज जीतना चाहेगी। एजबेस्टन में होने वाले इस मुकाबले में भारतीय प्रशंसकों को विराट कोहली के बल्ले से अच्छी पारी की उम्मीद होगी। इस बीच कोहली के स्टुअर्ट ब्रॉड के खिलाफ प्रदर्शन पर नजर डालते हैं।
बेमिसाल रहा है कोहली का टेस्ट करियर
पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली ने अब तक 101 टेस्ट मैचों में लगभग 50 की उम्दा औसत से 8,043 रन बनाए हैं। उनके नाम 27 शतक और 28 अर्धशतक दर्ज हैं। कोहली का सर्वश्रेष्ठ स्कोर नाबाद 254 रन है। 2011 में टेस्ट डेब्यू करने वाले कोहली ने अब तक सात दोहरे शतक भी लगाए हैं। हालांकि, वह पिछले कुछ समय से खेल के सबसे बड़े प्रारूप में कोई बड़ी पारी नहीं खेल पाए हैं।
दूसरे सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट वाले इंग्लिश गेंदबाज हैं ब्रॉड
इंग्लैंड के स्टुअर्ट ब्रॉड वर्तमान में टेस्ट क्रिकेट में छठे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। उन्होंने जेम्स एंडरसन (651) के बाद इंग्लैंड के लिए दूसरे सबसे अधिक टेस्ट विकेट लिए हैं। ब्रॉड ने अब तक 154 टेस्ट में 27.89 की शानदार औसत से 546 विकेट ले लिए हैं। इस बीच मैच में 121 रन देकर 11 विकेट, उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा है। ब्रॉड प्रारूप में 500 से अधिक विकेट लेने वाले चार तेज गेंदबाजों में से एक हैं।
ब्रॉड अब तक पांच बार ले चुके हैं कोहली का विकेट
कोहली और ब्रॉड के बीच अब तक अच्छा मुकाबला रहा है। ब्रॉड ने टेस्ट क्रिकेट में कोहली को कुल पांच बार आउट किया है। इस बीच कोहली ने इंग्लिश तेज गेंदबाज के खिलाफ 363 गेंदों में 182 रन बनाए हैं। इसके अलावा कोहली ने ब्रॉड के खिलाफ 22 चौके भी जमाए हैं। दूसरी तरफ इंग्लिश दिग्गज ने 267 डॉट गेंदें फेंकी हैं। पिछले साल हुए टेस्ट मैचों में ब्रॉड, कोहली का विकेट नहीं ले सके थे।
अब तक पांच सीरीज में आमने-सामने हुए हैं कोहली और ब्रॉड
कोहली और ब्रॉड अब तक पांच सीरीज में आमने-सामने हुए हैं। ब्रॉड 2012 में कोहली को आउट नहीं कर सके, जबकि कोहली ने उनकी 14 गेंदों पर 10 रन बनाए। भारत के 2014 के इंग्लैंड दौरे पर ब्रॉड ने कोहली को दो बार आउट किया। इस बीच कोहली 63 गेंदों में केवल 23 रन ही बना सके। कोहली ने 2016 सीरीज में अपना विकेट आसानी से नहीं दिया। उन्होंने ब्रॉड के खिलाफ 99 गेंदों (एक आउट) में 22 रन बनाए।