LOADING...
SENA देशों में जसप्रीत बुमराह ने पूरे किए 100 टेस्ट विकेट, हासिल की ये खास उपलब्धियां
अब तक शानदार रहा है बुमराह का टेस्ट करियर (तस्वीर: ट्विटर/BCCI)

SENA देशों में जसप्रीत बुमराह ने पूरे किए 100 टेस्ट विकेट, हासिल की ये खास उपलब्धियां

लेखन Neeraj Pandey
Jul 05, 2022
01:00 pm

क्या है खबर?

भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने SENA (दक्षिण अफ्रीका, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया) देशों में अपने 100 टेस्ट विकेट पूरे कर लिए हैं। इंग्लैंड के खिलाफ पांचवें टेस्ट में कप्तानी कर रहे बुमराह ने मैच के चौथे दिन यह उपलब्धि हासिल की है। इन चार देशों में मिलाकर 100 टेस्ट विकेट लेने वाले बुमराह छठे भारतीय गेंदबाज बने हैं। उन्होंने भारत में केवल 14 टेस्ट विकेट लिए हैं। आइए जानते हैं उनके खास आंकड़े।

जानकारी

न्यूजबाइट्स प्लस

SENA देशों में बुमराह 100 विकेट पूरे करने वाले छठे भारतीय गेंदबाज बने हैं। इस मामले में उनके आगे अनिल कुंबले (141), इशांत शर्मा (130), जहीर खान (119), मोहम्मद शमी (119) और कपिल देव (117) हैं।

रिकॉर्ड

पहले 30 टेस्ट में सर्वाधिक विकेट लेने वाले भारतीय बने बुमराह

पहले 30 टेस्ट के बाद बुमराह भारत की ओर से सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। कपिल देव ने पहले 30 मैचों में भारत के लिए सबसे अधिक 124 विकेट लिए थे, लेकिन बुमराह ने अब उनका रिकॉर्ड तोड़ दिया है। शमी (110) और जवागल श्रीनाथ (101) ही केवल दो अन्य ऐसे भारतीय गेंदबाज हैं जिन्होंने पहले 30 टेस्ट में 100 या उससे अधिक विकेट लिए हैं।

Advertisement

बल्लेबाजी

बल्ले से भी रिकॉर्ड बना चुके हैं बुमराह

गेंदबाजी में इतिहास बनाने से पहले बुमराह ने मैच के दूसरे दिन बल्लेबाजी से विश्व रिकॉर्ड बनाया था। बुमराह ने स्टुअर्ट ब्रॉड द्वारा फेंके गए एक ही ओवर में 29 रन बना दिए थे और इस ओवर में कुल 35 रन बने थे। ब्रॉड द्वारा फेंका गया यह ओवर टेस्ट इतिहास का सबसे महंगा ओवर हो गया है। इससे पहले सबसे महंगा ओवर 28 रनों का था जो तीन मौकों पर बन चुके थे।

Advertisement

कप्तानी

कप्तानी में भी बुमराह ने हासिल की है ये उपलब्धि

इंग्लैंड के खिलाफ चल रहे पांचवें टेस्ट में बुमराह भारत की कप्तानी कर रहे हैं और इसके साथ भी उन्होंने एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम किया है। वह 1987 में कपिल देव के बाद टेस्ट में भारत की कप्तानी करने वाले पहले तेज गेंदबाज हैं। बुमराह को यह मौका इसलिए मिला क्योंकि टेस्ट शुरु होने से पहले ही रोहित शर्मा कोरोना पॉजिटिव हो गए थे और मैच के लिए उपलब्ध नहीं थे।

Advertisement